अगस्त्य चौहान की मौत हाई स्पीड से | Youtuber Agastya Chauhan Death
Agastya Chauhan Accident |
YouTuber Agastya Chauhan की एक्सीडेंटल मौत की पूरी कहानी हिंदी में जानिए। वे PRO RIDER 1000 नामक चैनल के मालिक थे जिन्हें हाई स्पीड बाइक राइडिंग के लिए जाना जाता था। उनकी मौत यमुना एक्सप्रेसवे पर एक एक्सीडेंट में हुई, जब उन्होंने अपनी बाइक को 300 किमी/घंटे की रफ्तार पर चलाना शुरू कर दिया था और उन्हें कंट्रोल खो दिया था। उनकी बाइक डिवाइडर से टकराई और उनका हेलमेट भी टुकड़ों में टुकड़ा हो गया। उन्हें इतनी बुरी तरह से घायल हुआ था कि कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। अगस्त्य चौहान देहरादून के रहने वाले थे।
बाइकर यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की दुखद मौत की पूरी कहानी सामने आई है। वे वीडियो शूट करते हुए यमुना एक्सप्रेसवे पर बाइक को 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में चलाने लगे थे, जब उनकी निंजा बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में वे बुरी तरह से घायल हो गए थे और कुछ समय बाद ही उनकी मौत हो गई। अगस्त्य चौहान देहरादून के रहने वाले थे और उनके यूट्यूब चैनल का नाम PRO RIDER 1000 था। उनके चैनल पर 12 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स थे।
एक टिप्पणी भेजें