Jaipur news समाज की विभिन्न मांग को लेकर श्री प्रजापति कुमार महाकुंभ का सफल आयोजन जयपुर में
![]() |
Shri-Prajapati-Kumar-Mahakumbh-successfully-organized-in-Jaipur-for-various-demands-of-the-society |
Jaipur news समाज की विभिन्न मांग को लेकर श्री प्रजापति कुमार महाकुंभ का सफल आयोजन जयपुर में
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जयपूर ( 29 मई 2023 ) Jaipur news समाज की एक ही मांग ओबीसी का वर्गीकरण, और विधानसभा और लोकसभा में जनसंख्या के अनुपात में टिकट की मांग।
दिनांक 28 मई 2023 राजधानी जयपुर, (कार्यालय संवाददाता) श्रीकुमार प्रजापति महाकुंभ राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आज विद्याधर नगर स्टेडियम में कुमार प्रजापति समाज का महाकुंभ सम्मेलन का आयोजन रखा गया।
कार्यक्रम संयोजक एवं मीडिया प्रभारी पुखराज प्रजापति जोधपुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि श्रीयादे प्रजापति उत्थान संयुक्त मोर्चा संस्थान राजस्थान प्रदेश के तत्वाधान में आज विद्याधर नगर में कुमार प्रजापति महाकुंभ का आयोजन किया गया जो राजस्थान में नहीं अपितु संपूर्ण भारतवर्ष में आजादी के बाद पहली बार समाज ने इस महाकुंभ की हुंकार भरी और अपनी हक की बात रखी जिसमें अपनी राजनीतिक हिस्सेदारी और सामाजिक आर्थिक उत्थान सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदेश की राजस्थान सरकार, विभिन्न राजनीतिक दलों के सामने रखी। मुख्य संरक्षक गंगाराम प्रजापति ने बताया कि कुमार समाज की गिनती प्रत्येक गांव गांव ढाणी ढाणी कस्बा एवं विभिन्न क्षेत्र में सर्वत्र व्याप्त होने के बावजूद आजादी के बाद से लेकर आज तक राजस्थान से कुमार प्रजापति समाज का एक भी व्यक्ति राज्यसभा सांसद या लोकसभा सांसद विधानसभा एवं जिला प्रमुख से लेकर शहर में न किसी प्रजापति समाज के व्यक्ति को माटी कला बोर्ड का चेयरमैन नहीं बनाया गया। इसलिए अपने हक की बात करना आवश्यक हो गया जो इस महाकुंभ के माध्यम से ही आप सभी लोगों के द्वारा समाज के बड़े गुरु जी युवा विद्वान कलाकार नेता अभिनेता हर तरह के व्यक्ति स्त्री पुरुष एवं संपूर्ण समाज के माध्यम से इस महाकुंभ के द्वारा ही संभव हो सकती हैं आज इस महाकुंभ में कुमार समाज का उत्साह देखने योग्य रहा जिसमें हर समाज बंधुओं ने अपने अपने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से भागीदारी निभाते हुए उपस्थिति दर्ज करवाई और इस महाकुंभ में कुमार प्रजापति समाज की महिलाओं एवं पुरुषों की लगभग 300000 से अधिक लोगों की भागीदारी रही और इस महाकुंभ में शांतिपूर्ण शानदार अनुशासन एवं कानून की पालना करते हुए शांतिपूर्ण सभी ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह किया।
जोधपुर जिले से हंसराज प्रजापत जो कि जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से ओबीसी समाज के बैनर तले विधानसभा की तैयारी कर रहे हैं उन्होंने इस महाकुंभ में अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि कुमार प्रजापति समाज को जनसंख्या के अनुपात में राजस्थान विधानसभा चुनाव में 20 टिकट एवं लोकसभा में कम से कम 5 टिकट दिए जावे साथ ही साथ ओबीसी आरक्षण को 27% करने एवं 7% आरक्षण प्रजापत समाज को दिया जाए।
माटी कला एवं शिल्प कला बोर्ड के स्थान पर श्रीयादे माटी कला बोर्ड का गठन कर प्रतिवर्ष इसका बजट ₹500 करोड़ रुपए किया जावे। इस कार्यक्रम के संयोजक गोविंद राम प्रजापति एवं सचिव देवी लाल प्रजापति, अमर चंद प्रजापति ने भी अपने विचार व्यक्त किए और श्री श्रीयादे माता महाराजा दक्ष प्रजापति के जन्म उत्सव पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग एवं कॉलेजों के नाम पर महाराजा दक्ष प्रजापति खोलने एवं महाराजा दक्ष के साथ-साथ श्रीयादे शोध शक्तिपीठ खोलने की मांग की। अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ के जिला अध्यक्ष पुखराज प्रजापति ने कुमार प्रजापति समाज को कृषि मंडी एवं इसके साथ विभिन्न मंडियों में मिट्टी के बर्तन ईट का कजआ के संबंध में एक प्रकोष्ठ हर जिले और तहसील में खोलने का राजस्थान सरकार से आग्रह किया। कुमार प्रजापति समाज ज्योति मीठी से जुड़े हुए हैं उन लोगों को किसानों की तर्ज पर बेमौसम बारिश एवं वर्षी से होने वाले नुकसान की तरह क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग की।
नारायण लाल प्रजापति ने कुमार प्रजापति समाज को कुमारी कला के आदि आधुनिकरण करते हुए आधुनिक तकनीकी यंत्रों विद्युत चा क निशुल्क उपलब्ध करवाने एवं कुम्हार जो माटी कला से जुड़े हुए हैं उनके आर्टिजन कार्ड बनवाने की मांग की और दक्ष फाउंडेशन राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष रमेश प्रजापति ने पुत्र पुत्री को उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति एवं अन्य आर्थिक सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग की। ओर समाज को अपील की अब समाज को जागरुक होना होगा घेवर राम प्रजापति ने पिछड़ा वर्ग सूची में कुमार प्रजापति समाज के कालम 31 में अनुवाद रूप से शामिल कुमावत छुआरा सब को हटाने की मां केंद्र एवं राज्य सरकार से की। कुमार प्रजापति समाज के इस महाकुंभ में आज राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत का संदेश पुखराज प्रजापति जोधपुर ने पठन किया। इसके साथ ही साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी का संदेश प ठन भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक जी प्ररनामी ने अपने उद्बोधन कर पठन किया।
मंच पर आसीन विभिन्न भक्तों में जय प्रकाश प्रजापत प्रधान थानागाजी जिला अलवर, पवन प्रजापति पूर्व विधायक प्रत्याशी चोमू, भाजपा प्रदेश महामंत्री सरोज प्रजापति डिंपल प्रजापति प्रदीप प्रजापति रमेश प्रजापति अरविंद प्रजापति गणेश प्रजापति सोहनलाल प्रजापति, महिला मोर्चा कुमार समाज सुधा प्रजापति नंद लाल प्रजापति हीरालाल प्रजापति कैलाश चंद प्रजापति आशा प्रजापत सुनीता प्रजापत पूजा प्रजापत नगर पालिका मनोहरपुर माया प्रजापत महिला प्रदेश अध्यक्ष कुमार महासभा मनीष प्रजापत राजेंद्र प्रजापत छगन लाल प्रजापत रामलाल बाबरिया इत्यादि ने अपने विचार व्यक्त कर कुमार समाज की विभिन्न मांगों को इस महाकुंभ में रखा इनके साथ अशोक कुमार तिरंगा जोधपुर से रोहिताश प्रजापति सोहनलाल प्रजापत भजन सिंह प्रजापत सुनील प्रजापत हीरा लाल प्रजापत दुर्गादास प्रजापति जोहरी लाल प्रजापत लाला राम प्रजापत हेमाराम प्रजापत बाबूलाल रेनवाल रावता राम प्रजापत खेराज राम प्रजापत सुखराम प्रजापत सहित विभिन्न भक्तों ने भी कुमार समाज की राजनीतिक एवं सामाजिक हिस्सेदारी के बारे में अपने विचार व्यक्त कर कुमार समाज की बात को आमजन के सामने रखते हुए सरकार से मांग की।
आज के इस कार्यक्रम में विश्व का प्रथम भक्त शिरोमणि श्रीयादे धाम झालामंड से धर्माराम प्रजापत, विधायक मदन प्रजापत, सोहन लाल सरपंच बेंगलुरु, मानक लाल प्रजापत अध्यक्ष पाली कुमार समाज, लाला राम प्रजापत, महेंद्र कुमार प्रजापत मवर, उत्तम प्रजापत पाली, प्रभु राम प्रजापत, मनीष प्रजापत छात्र नेता, अशोक प्रजापत, बुधराज प्रजापति कैलाश प्रजापति, हीरालाल गोविंदगढ़ राम किशोर जी गोटन कैलाश, जगदीश मालपुरा मोहन जी भीलवाड़ा दीपक नागौर कालूराम जी चूरु शिव लाल जी पाली धर्मचंद जी भरतपुर चांदमल जी मसूदा ओम जी, पुखराज जी जयपुर, रामसहाय जी प्रधान, रावत राम जी भगवान जी एवं बालूराम जी सहित अनेक कुमार समाज के सामाजिक एवं राजनीतिक जनप्रतिनिधि पदाधिकारियों की उपस्थिति रही और इस महा कम में अपने अपने माध्यम से कुमार समाज की बात रखते हुए विभिन्न तरीके से सरकार से और राजनीतिक दलों से समाज के हित में समाज की मांग को इस मंच के माध्यम से रखी। पधारे हुए समस्त महानुभावों का कुमार समाज की ओर से मीडिया प्रभारी एवं मंच संयोजक पुखराज प्रजापति ने आभार प्रकट करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कार्यक्रम में सफल आयोजन पर जिला प्रशासन जयपुर पुलिस प्रशासन जयपुर मेडिकल फायर ब्रिगेड सहित इस व्यवस्था को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से संभालने वाले समस्त कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करता नवाज ज्ञापित किया एवं उनका दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें