badmer news चोरी की एक मोटरसाईकिल बरामद करने मे सफलता, एक मुलजिम गिरफ्तार
![]() |
Succeeded-in-recovering-a-stolen-motorcycle-one-accused-arrested |
badmer news चोरी की एक मोटरसाईकिल बरामद करने मे सफलता, एक मुलजिम गिरफ्तार
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
बाडमेर ( 31 मई 2023 ) badmer news बाडमेर जिले की कल्याणपुर पुलिस ने बाईक चोरी का खुलासे करते हुए एक बाईक चोर को गिरफ्तार किया। वही चोर से बाईक भी बरामद कर लिया है। पुलिस चोर से अन्य चोरी की वरदातों को लेकर खुलासा किया जा रहा है । तथा अभी तक पुछाताछ जारी है ।
गवालनाडा निवासी रविद्र पुत्र खरताराम ने पुलिस थाना कल्याणपुर में 20 मई को रिपोर्ट दी थी कि कस्बे में एसबीआई बैंक के बाहर से बाइक खड़ी करके बैंक काम निपटाकर लौटा तो बाइक नहीं मिली। इधर-उधर ढूंढी लेकिन बाइक चोर चुरा कर ले गए। कल्याणपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू करी । पुलिस ने बैक और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाले और लोगों से पूछताछ की।
पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि सम्पति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी वृत पचपदरा के सुपरविजन में श्री कैलाशदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर मय पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोर दिनेशसिंह विश्नोई को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से चोरी की मोटरसाईकल बरामद करने मे सफलता हासिल की गई।
प्रकरण का विवरण :-
दिनांक 20.05.23 को प्रार्थी श्री रविन्द्र पुत्र खरताराम जाति मेघवाल निवासी गवालनाडा ने पुलिस थाना कल्याणपुर पर रिपोर्ट पेश की कि मैं एसबीआई बैंक के बाहर बाइक खडी करके बैक जाकर वापस आया तो कोई मेरी मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 39 एसबी 4701 को अज्ञात चोर चुराकर ले गया। वगैरा पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिसः-
वाहन चोरी प्रकरण मे श्री कैलाशदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर के नेतृत्व मे श्री भैरूलाल हैडकानि 715 मय जाब्ता द्वारा अज्ञात चोर की तलाश शुरू की गयी। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ व आसूचना से मुलजिम दिनेशसिंह पुत्र रामलाल विश्नोई निवासी धारणा पुलिस थाना सिवाना को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ करने पर मोटरसाईकिल चोरी की वारदात करना स्वीकार किया,
जिसके कब्जा से चुराई गई मोटरसाईकिल बरामद की गई। प्रकरण मे मुलजिम से पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम -
1. श्री कैलाशदान उनि थानाधिकारी पुथा कल्याणपुर
2. श्री भैरूलाल हैडकानि 715 पुलिस थाना कल्याणपुर
3. श्री रामलाल कानि 396 पुलिस थाना कल्याणपुर
4. श्री राजकुमार कानि 1705 पुलिस थाना कल्याणपुर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें