barmer news नाबालिग का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल करने के प्रकरण में 3 वर्षो से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया
Absconding-accused-arrested-for-3-years-in-case-of-making-minor-s-video-viral-on-social-media |
barmer news नाबालिग का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल करने के प्रकरण में 3 वर्षो से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
बाडमेर ( 31 मई 2023 ) barmer news बाडमेर जिले में पुलिस थाना शिव में दिनांक मार्च 2020 में नाबालिग छात्रा का पीछा करके विडियो बनाकर एडिट करके अश्लील गीत जोङकर सोशल मिडिया में वायरल कर छात्रा को बदनाम करने के संबंध में 3 वर्षो से फरार चला रहा था जिसकों लेकर एक अभियान चलाया गया, अभियान के तहत् कार्वाही किया गया जिसके तहत एक आरोपी को गिरफ्तारी किया गया। वहीं जिसमें जुड़े हुए मामले की जांच को लेकर फिल्हाल पुछाताछ जारी है।
पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री सत्येन्द्रपालसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री धर्मेन्द्र डूकिया वृताधिकारी वृत चौहटन के सुपरविजन में श्री रामप्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिव मय पुलिस टीम द्वारा मार्च 2020 में नाबालिग छात्रा का पीछा करके विडियो बनाकर एडिट करके अश्लील गीत जोङकर सोशल मिडिया में वायरल कर छात्रा को बदनाम करने के संबंध मे पुलिस थाना शिव पर दर्ज प्रकरण में फरार चल रहे अभियुक्त महेन्द्रसिंह पुत्र मनोहरसिंह जाति राजपुत उम्र 22 साल निवासी अजासर पुलिस थाना नाचना जिला जैसलमेर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।
उक्त अभियुक्त वर्ष 2021 में पुलिस थान शिव पर दर्ज सामुहिक दुष्कर्म के एक अन्य प्रकरण में भी मतलुब था जिसमें पृथक से कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम
1. श्री रामप्रताप सिंह नि.पु. थानाधिकारी शिव
2. श्री अनोपाराम स.उ.नि., पुलिस थाना शिव
3. श्री ओमप्रकाश कानि.655, पुलिस थाना शिव
4. श्री देवाराम कानि.1394, पुलिस थाना शिव
5. श्री मालाराम कानि.342, पुलिस थाना शिव
6. श्री शिवरतन कानि.98, डीसीआरबी बाङमेर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें