Bhinmal news विधानसभा चुनाव हेतु उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शुरू
![]() |
The-process-of-selection-of-candidates-for-the-assembly-elections-has-started. |
Bhinmal news विधानसभा चुनाव हेतु उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शुरू
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 31 मई 2023 ) Bhinmal news राजस्थान विधानसभा के लिए आगामी छह माह में होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी ने अपने-अपने स्तर पर उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में सतारूढ दल कांग्रेस पार्टी ने राज्य के गुप्तचर विभाग द्वारा प्रत्येक विधानसभा के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए अपने स्तर पर कार्यवाही शुरू कर दी है । राज्य के 200 विधानसभा सदस्यों के लिए इसी माह में चयन प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा । इस सम्बन्ध में निर्देश दिये गये हैं कि प्रत्येक विधानसभा के लिए जीतने योग्य पांच उम्मीदवारों की सूची बनाई जावे । सूची बनाते समय उस विधानसभा में अभी तक चुनाव मैदान में उतरने वाले सभी सदस्यों को ध्यान में रखते हुए तथा जाति गत मतदाताओं की संख्या को देखते हुए नाम तय किये जाए । आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थी भी अभी से अपने अपने आंकाओ के साथ मिटिंग कर अपने नाम का प्रस्ताव आगे भिजवाने की व्यवस्था में जुट गये हैं । उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रक्रिया इसी माह पूरी कर ली जायेगी । फिर इसके बाद पार्टी स्तर पर चयन के लिए प्रक्रिया होगी, जो राजनेताओं द्वारा प्रस्तावित की जायेगी । कुल मिलाकर अभी से उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर शुरू हो गया है । जो उम्मीदवार इस समय ज्यादा रूप से सक्रिय रहेगा, वही बाजी मारने में भी आगे रह सकता है।
इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी के लिए भी प्रदेश स्तर पर उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । प्रदेशाध्यक्ष ने अपने स्तर पर अपने सहयोगियों एवं साथियों से इस सम्बन्ध में चर्चा कर सभी 200 विधानसभा सदस्यों के लिए टीम बना कर गुप्त रूप से चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है । आगामी छह माह में होने वाले चुनाव को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी अपनी स्तर पर अलग-अलग लोगों को सक्रिय कर अपनी टीम के लिए उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है । राज्य में आगामी छह माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस कर तैयारी शुरू कर दी है । मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के लिए उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया एक गम्भीर समस्या बन रही है । प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए दोनों ही दलों में उम्मीदवारों की लिस्ट लम्बी होती जा रही है । सभी नेताओं को लग रहा है की अगर इस बार पार्टी टिकट मिल जाता है तो हमारी जीत निश्चित रूप से है । ऐसे में हर कोई पार्टी नेता ने विधायक बनने के लिए अभी से सपने देखना शुरू कर दिया है । उनको लग रहा है की पार्टी टिकट मिलने के बाद हमारी ताकत डबल हो जायेगा, जिससे हमारा बेड़ा पार हो जायेगा ।
राजस्थान विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी के लिए अब परीक्षा की घड़ी शुरू हो चुकी है ।उन्हें अब चैन से बैठने का समय नहीं है, क्यो कि किसी भी रूप से पार्टी टिकट प्राप्त करना ही उनका एक मात्र उद्देश्य है । कई लोग ऐसे भी है जो अभी से दोनों पार्टियों के सम्पर्क में रह कर अपना उल्लु सीधा करने में लगे हुए हैं । इस पार्टी से नहीं तो फिर उस पार्टी से जरूर टिकट मिलेगा । राज्य में आम आदमी पार्टी भी अपने पांव पसार रही है तथा वह भी जीतने योग्य उम्मीदवारों की सूची बना कर सरकार बनाने के सपने देख रही है । जैसा की पंजाब में आप पार्टी ने सता हासिल की । उसी आधार पर राजस्थान में भी काम कर रही है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें