umaidabad news बिना पंचायत की अनुमति के बन रहे है बहुमंजिला भवन उम्मेदाबाद ग्राम पंचायत का मामला
![]() |
Multi-storey-are-being-built-without-the-permission-of-the-Panchayat |
umaidabad news बिना पंचायत की अनुमति के बन रहे है बहुमंजिला भवन उम्मेदाबाद ग्राम पंचायत का मामला
उम्मेदाबाद ( 31 मई 2023 ) umaidabad news ग्राम पंचायत उम्मेदाबाद में भवन मालिको द्वारा बिना अनुमति के अवैध रूप से बहुमंजिला भवनों का निर्माण किया जा रहा है।साथ ही निर्माण सामग्री को भी आम रास्ते के डालकर मार्ग को अवरुद्ध किया जा रहा है।
जानकारी में अनुसार भूमि के मालिकों की ओर से ग्राम पंचायत के कार्मिकों से मिलीभगत कर बिना एनओसी के ठेकेदार भवन निर्माण कार्य कर रहे है।वही निर्माण सामग्री को आम रास्ते मे डाल रहे है।जबकि नियमानुसार भवन निर्माण से पूर्व ग्राम पंचायत से कर एसओसी प्राप्त करनी पड़ती है।
जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू करवाना पड़ता है।लेकिन उम्मेदाबाद में भू-माफिया ग्राम पंचायत से साठगांठ कर बिना अनुमति के गली-मोहल्ले सहित मुख्य बाजार में बहु मंजिला भवन का निर्माण करा रहे रहे है।जिनके निर्माण में पार्किंग सहित विभिन्न सुविधाओं का अभाव है।साथ ही एक मंजिल की अनुमति के बाद भी नियम विरुद्ध बहु मंजिल भवन बना रहे है।साथ ही आसपास की नाड़े आदि की जमीन पर भी निर्माण किया जा रहा है।
जबकि इस मामले में ग्राम पंचायत की मौन धारणा से भू-माफियाओं के हौसले बुलंद है।ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत की मिलीभगत से उम्मेदाबाद में अवैघ निर्माण व अतिक्रमण को बढ़ावा मिल रहा है।जिससे मार्ग सकरे हो रहे है।इस सम्बंध में ग्राम पंचायत को बैठकों में मौखिक रूप से अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नही हो रही है।जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
इनका कहना है
इस भवन निर्माण में मेरी जानकारी में है कि अभी तक एनओसी नही ली गई है।
-
आशा कुमारी
,सरपँच उम्मेदाबाद
भवन निर्माण से पूर्व ग्राम पंचायत से नियम के अनुरूप एनओसी लेनी आवश्यक है।
-
मनमोहन मीणा,
विकास अधिकारी पंचायत समिति
सायला।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें