रेल टिकट दलालों व आरपीएफ की मिली भगत की शिकायत करने वाला खुद निकला टिकट दलाल , आरपीएफ ने की कार्यवाही - JALORE NEWS
![]() |
The-person-who-complained-about-the-collusion-of-rail-ticket-brokers-and-RPF-turned-out-to-be-a-ticket-broker-himself. |
रेल टिकट दलालों व आरपीएफ की मिली भगत की शिकायत करने वाला खुद निकला टिकट दलाल , आरपीएफ ने की कार्यवाही - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर/भीनमाल ( 15 मई 2023 ) टिकट खिडकी पर दलालों की व रेलवे सुरक्षा बल की मिली भगत की शिकायत के सम्बन्ध में जाँच करवाई गई जिसमे ट्विटर शिकायतकर्ता ही अवैध रेल टिकट दलाली में लिप्त पाया गया जिस पर पोस्ट समदडी द्वारा रेल अधिनियम के तहत मुकदमा कायम कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है
सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मारवाड भीनमाल रेलवे सुरक्षा बल चौकी के सउनि0 राजूलाल मीना उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिहं, उप निरीक्षक लिखमाराम, कॉ० ललित कुमार एवं कॉ० भंवरलाल के समक्ष विगत दिनांक 10. 05.23 को ट्वीटर शिकायत कर्ता पीरूसिंह पुत्र श्री पहाड सिहं, उम्र 21 वर्ष जाति-राजपूत, निवासी- सुराणा पुलिस थाना - सायला, जिला-जालोर (राज0) रेलवे सुरक्षा बल चौकी भीनमाल पेश हुआ।
उसे ट्विटर शिकायत बाबत "रेल आरक्षण कार्यालय भीनमाल पर आरपीएफ व दलालो की मिलीभगत से तत्काल टिकट बुकिंग में आम यात्रीयों कि परेशानी।" से दौराने पुछताछ उक्त पेश हुए व्यक्ति कि भुमिका संदेहस्पद होने पर प्रबल सोफटवेर व उसके पास मौजूद मोबाईल फोन व साथ लाए लेपटॉप को चेक करने पर उक्त आरोपी द्वारा फर्जी निजी युजर आईडी व NEXUS SOFTWARE प्रतिबंधित से रेल यात्रीयो से किराया राशि से अधिक 400 रूपये प्रति व्यक्ति कमिशन लेकर टिकट बनाना स्वीकार करने पर उसके द्वारा उसके स्वयं के लेपटॉप से कुल 12 नग लाईव टिकट व 30 उपयोग शुद्वा टिकट जो कि विभिन्न फर्जी युजर आईडी क्रमश: 1. Neta11z, 2. Sota11v, 3. Satu11x, निकाला गया जिस पर कार्यवाही कर जांच कि जा रही है।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें