ढाका युथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष एवं देवासी विधानसभा अध्यक्ष बने - JALORE NEWS
![]() |
District-Vice-President-of-Dhaka-Youth-Congress-and-Devasi-became-Speaker-of-the-Legislative-Assembly |
ढाका युथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष एवं देवासी विधानसभा अध्यक्ष बने - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 15 मई 2023 ) युवा कांग्रेस के गत दिनों हुए चुनाव में भीनमाल विधानसभा के पुनासा निवासी एडवोकेट श्रवण ढाका जिला उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए ।
एडवोकेट ढाका पूर्व में छात्र राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं । वह पूर्व में भीनमाल एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष, जिला महासचिव एवं प्रदेश सचिव रह चुके हैं । वर्तमान में बिश्नोई युवा संगठन जालोर के जिलाध्यक्ष भी है एवं भीनमाल बार एसोसिएशन में पुस्तकालय अध्यक्ष भी है ।
इसी प्रकार युवा कांग्रेस के भीनमाल विधानसभा अध्यक्ष पद पर भालनी निवासी भगवानाराम देवासी का निर्वाचन हुआ है । देवासी पूर्व में महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय वडोदरा के महासचिव रह चुके हैं । वे एनएसयूआई गुजरात वडोदरा के जिला महासचिव पद पर भी काम कर चुके हैं । जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट ढाका एवं विधानसभा अध्यक्ष देवासी ने जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं एवं अपनी टीम को समर्पित किया है ।
एडवोकेट श्रवण ढाका ने बताया कि संगठन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी को आगामी चुनाव में मजबूती मिलेगी । जल्द ही भीनमाल विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा । संपूर्ण भीनमाल विधानसभा के प्रत्येक गांव एवं बूथ स्तर पर युवा कांग्रेस की बैठक का आयोजन किया जाएगा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें