फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न, बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक संपन्न - JALORE NEWS
Twenty-point-program-review-meeting concluded |
फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर ( 15 मई 2023 ) जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई जिसमें उन्होंने फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर निशांत जैन ने कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के तहत अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि योजना के तहत स्वीकृत दवाइयों की संख्या में इजाफा किया जाए एवं मुख्यमंत्री चिरंजीचचचवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक पंजीकरण किया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध संचालित “शुद्ध के लिए युद्ध अभियान“ के तहत नियमित रूप से सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत पोष्टिक दूध वितरण के समय साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जावें। उन्होंने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना एवं मुख्यमंत्री युवा संबल योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए इन योजनाओं के तहत प्राप्त हुए आवेदनों की संख्या में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिले में इंदिरा रसोई योजना के तहत साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को लाभार्थियों की संख्या बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को जिले में बेहतर जल प्रबंधन कर सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात कही।
----------------------------------------------
बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक संपन्न - Twenty point program review meeting concluded
बीस सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा अप्रेल माह तक की गई प्रगति की समीक्षा के लिए मासिक बैठक जिला कलक्टर निशांत जैन के अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य आयोजना अधिकारी द्वारा माह अप्रेल 2023 तक विभिन्न विभागों द्वारा की गई प्रगति का सूत्र वार विवरण प्रस्तुत किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने अप्रेल माह तक की गई प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, त्वरित ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के संबंध में विभागों को वार्षिक कार्य अनुसार उपलब्धि अर्जित करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, डिस्कॉम एसई महेश कुमार व्यास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमाशंकर भारती, राजीविका डीपीएम चिदंबरा परमार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक श्रीराम गोदारा, जिला परिवहन अधिकारी सीएल मालवीय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें