जालोर जिले में महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन के लिए बड़ी संख्या में लाभार्थी पहुंचे - JALORE NEWS
![]() |
shivratri-dvaara-raaste-ke-lie-bhoomi-dene-par-50-gharon-ka-aavaagaman hua-sulabh |
जालोर जिले में महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन के लिए बड़ी संख्या में लाभार्थी पहुंचे - JALORE NEWS
जालोर ( 15 मई 2023 ) मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन को लेकर आमजन बड़ी संख्या में नजर आए। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 1113336 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का सोमवार को आयोजन किया गया। 50 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 12 एवं नगर निकाय क्षेत्र में 4 शिविर आयोजित किया गया। इनमें लाभार्थियों द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया।
---------------------------------------------
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ - in yojanaon mein laabhaarthiyon ne praapt kiya laabh
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 186540, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 186540, इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए 94657, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 132097, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 22466, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 146191, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 134085, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 89518, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 113232 एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 8010 लाभार्थियों का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
------------------------------------
आज यहां आयोजित किए गए शिविर - Camps held here today
सोमवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत देबावास, कवराड़ा, भूति, आसाणा, माण्डवला, भागलभीम, सावीधर, हाडेतर, मेडा जागीर, राउता, नवापुरा व भाटीप में तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 12 के लिए लाल पोल के अंदर स्थित सामुदायिक भवन, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 18 व 19 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अस्पताल रोड़ भीनमाल में, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 7 के लिए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रानीवाड़ा एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 13 व 14 के लिए नेहरू रंगमंच सांचौर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंपों का आयोजन हुआ साथ ही निर्धारित 50 स्थानों पर स्थायी महंगाई राहत कैंप आयोजित हुए।
---------------------------------------------------
मंगलवार को इन स्थानों पर लगेंगे शहरी क्षेत्र में शिविर - Camps will be held in rural areas at these places on Tuesday
16 मई, मंगलवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 12 के लिए लाल पोल के अंदर स्थित सामुदायिक भवन, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 18 व 19 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अस्पताल रोड़ भीनमाल में, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 7 के लिए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रानीवाड़ा एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 13 व 14 के लिए नेहरू रंगमंच सांचौर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप का आयोजन किया जायेगा।
----------------------------------------------------
मंगलवार को इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में शिविर - Camps will be held in rural areas at these places on Tuesday
----------------------------------------
जिले में 50 स्थानों पर स्थायी कैंप निरंतर जारी - Permanent camps continue at 50 places in the district
जालोर जिले में विभिन्न स्थानों पर 50 स्थायी महंगाई राहत कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
-------------------------------------------------------------------------
बसु देवी व वजु देवी को 9 योजनाओं का लाभ मिलने से मिलेगी महंगाई से राहत - basu devee va vaju devee ko 9 yojanaon ka laabh milane se milegee mahangaee se raahat
बागोड़ा पंचायत समिति की राउता ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैंप के दौरान बसु देवी पत्नी मोहब्बताराम एवं वजु देवी पत्नी वगदाराम ने राज्य सरकार की मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री गामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना व मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया जिस पर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण कर लाभांवित किया गया। बसु देवी व वजु देवी को इन योजनाओं का लाभ मिलने पर महंगाई से राहत मिलेगी।
---------------------------------------
पांचू देवी को मिला 7 योजनाओं का लाभ - Panchu Devi got the benefit of 7 schemes
जसवंतपुरा पंचायत समिति की चांदूर ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैंप में पांचू देवी ने मुख्यमंत्री गामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया जिस पर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान कर लाभांवित किया गया।
पांचू देवी ने योजनाओं का लाभ मिलने की खुशी में राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व प्रशासन का आभार जताया।
----------------------------------------------------------------
शिविर में खातेदारों द्वारा रास्ते के लिए भूमि देने पर 50 घरों का आवागमन हुआ सुलभ - In the camp, movement of 50 houses became accessible when the account holders gave land for the way.
प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत मेडा जागीर में आयेजित शिविर के दौरान प्रशासन द्वारा समझाईश करने पर खातेदारों द्वारा 0.20 हैक्टेयर भूमि रास्ते के लिए सुपुर्द करने पर करीब 50 घरों के आवागमन का मार्ग सुगम होगा।
शि्िवर में सांचौर उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार खेदर व शिविर प्रभारी ईश्वरलाल सोलंकी व पटवारी हनुमानाराम ने समझाईश कर अवरुद्ध मार्ग को खुलवाया एवं राजस्व रिकॉर्ड में रास्ते के लिए समझाईश कर मेडा जागीर निवासी अमराराम व तलकाराम पुत्र नानजीराम, रमेशकुमार पुत्र देवाराम व उगमदेवी पत्नी देवाराम मेघवाल ने अपनी खातेदारी भूमि में से 0.20 हेक्टेयर भूमि राज हक में बिना शर्त के समर्पित की जिससे करीबन 50 घर के लोगो के आवागमन का मार्ग खुल गया।
शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने भूमि समर्पित करने वाले परिवार एवं अधिकारियों का आभार जताकर राज्य सरकार के प्रशासन गाँवों के संग अभियान की सराहना की।
अब नया अंदाज़ में खबर
"jalore news today live"
"jalore news teacher name"
"jalore news whatsapp group link"
"jalore news rajasthan patrika epaper"
"jalore news school"
"jalore news video"
"jalore news channel"
"jalore news twitter"
"jalore news rajasthan"
"rajasthan jalore news"
"surana jalore news"
"sayla jalore news today"
"rajasthan jalore news live"
"dainik bhaskar jalore news"
"rajasthan patrika jalore news"
"rajasthan jalore news in english"
"rajasthan jalore news today"
"jila jalore news"
"rajasthan patrika sirohi jalore news today"
"jalore rajasthan news"
"jalore school news"
"jalore live news"
"jalore ki news"
"jalore accident news"
"jalore surana news"
"jalore district news"
"jalore accident news today"
"jalore patrika news paper today"
"jalore student death news"
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें