राजस्थान शिक्षक संघ के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर 23 मई से बीकानेर में महापड़ाव होगा
![]() |
Under-the-banner-of-Rajasthan-Teachers-Association-there-will-be-a-big-protest-in-Bikaner-from-May-23-for-various-demands. |
राजस्थान शिक्षक संघ के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर 23 मई से बीकानेर में महापड़ाव होगा
जालोर ( 23 मई 2023 ) राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के बैनर तले शिक्षकों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर 23 मई से बीकानेर में शिक्षकों का महापड़ाव होगा।जिससे प्रान्त भर से हजारों शिक्षक भाग लेंगे।
शिक्षक संघ ( शेखावत) के जिलाध्यक्ष गोपालसिंह मंडलावत व जिला मंत्री गोविंद सिंह राव ने बताया कि को गैर क़ानूनी गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, स्थाई स्थानांतरण नीति लागू करने , थर्ड ग्रेड के तबादले शुरू करने, उपाचार्य भर्ती में 50% विभागीय सीधी भर्ती का प्रावधान करने , शिक्षकों की बकाया डीपीसी पूर्ण करने, नव सृजित पदों की वित्तीय स्वीकृति जारी करने सहित सैटअप परिवर्तन की प्रक्रिया पर रोक लगाने की माँग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ ( शेखावत) के बैनर तले 23मई से 27 मई से शिक्षा निदेशालय बीकानेर पर शिक्षकों का महापड़ाव होगा, जिसमें हज़ारों शिक्षकों की उपस्थिति होगी।
28 मई से सैकड़ों शिक्षक जयपुर के लिए पैदल कूच करेंगे , जो जयपुर पहुँच कर जयपुर में महापड़ाव डालेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें