राजस्थान शिक्षक संघ के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर आज बीकानेर में महापड़ाव होगा
राजस्थान शिक्षक संघ के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर आज तक बीकानेर में महापड़ाव होगा
जालोर ( 22 मई 2023 ) Bikaner news राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग की अध्यक्षता में आभासी एवं वर्चुअल बैठक हुई।प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग ने बैठक का मुद्दा रखते हुए 23 मई से बीकानेर में संगठन द्वारा किये जाने वाले महापङाव पर चर्चा करते हुए सेटअप परिवर्तन रोकने के शिक्षा निदेशक के.आदेश को संगठन की बङी जीत बताया। प्रदेश महमंत्री उपेन्द्र शर्मा ने 6 (3) सेट अप परिवर्तन आदेश को पाँच दौर की वार्ता पश्चात् रुकने को 50 हजार शिक्षकों के हेतु अति लाभकारी बताया। उन्होने कहा अब तो दाल पकी-पकाई है, लोहा गर्म है, अब ये आपके खाते में लिखा जाएगा कि आप बीकानेर में बङी चोट मारकर तबादलों सहित अन्य मांगो के गर्म लोहे पर चोट मारकर झोली भरकर कितना ला पाते हैं ।उन्होंने 61 दिन के सीकर धरने को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा शिक्षा निदेशक ने वार्ता के दौरान तीन कार्यों को छोङकर अगर कोई अधिकारी शिक्षक ड्यूटी लगाते हैं तो उसे उसे निरस्त करने का आश्वासन दिया।
महामंत्री ने कहा आनेवाले समय में हमने जो मेहनत की है उसका कई गुणा परिणाम भी हमें मिलेगा। महामंत्री उपेन्द्र शर्मा ने जिलाध्यक्ष एवं जिला मंत्रियों को अपने-अपने जिले की वर्चुएल बैठक करने का सुझाव देते हुए बीकानेर आने वाले साथियों से पूर्ण समय देने का आश्वासन चाहा। प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग ने चूरू जिले के साथियों द्वारा दिये गये एतिहासिक झटके के परिणाम स्वरूप शिक्षा निदेशक द्वारा वार्ता हेतु स्वयं बुलावा भेजकर बुलाना एवं सकारात्मक रुख दिखाने से शिक्षकों का हौसला बढा है। ज्यादा से ज्यादा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को महापङाव में लाने हेतु हमें जिम्मेदारी एवं मेहनत करनी पङेगी । प्रदेशाध्यक्ष ने महापङाव के दौरान गरीमापूर्ण वातावरण बनाते हुए समाजिक वातावरण बनाने की कुर्बानी मांगते हुए व्यवस्था बनाने में सहयोग मांगा। रतनलाल ने अधिकारियों के रवैये पर प्रश्न उठाया।प्रदेशाध्यक्ष ने समाधान का आश्वासन दिया। चूरू जिलाध्यक्ष विजय पोटलिया ने अधिक संख्या बल पर जोर दिया। चेतन प्रकाश राजपुरोहित ने जत्थे में कितने साथी रहेंगे इस पर स्पष्टीकरण चाहा। भूप कूकणा ने अधिकाधिक साथियों तक बात पहुचाने की अपील की।
दानसिंह बीरङा ने पङौसी जिलों से संख्या बल पर जोर देने की अपील करते हुए सीकर की प्रतिदिन 150 संख्या बताई। प्रदेश कोषाध्यक्ष राधेश्याम यादव ने चार्जिंग पोंईट की व्यवस्था पर करते हुए सभी जिलों की संख्या जरूरी बताते हुए सो शिक्षक गंगानगर से मौजूद रहने का आश्वासन दिया । सभाध्यक्ष प्रधानाचार्य याकूब खान ने प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश मंत्रियों को संख्या बल हेतु तुरंत बैठक करने की मांग की। चूरू सम्भाग प्रदेश उपाध्यक्ष भंवर कस्वां ने परामर्श शिविर द्वारा अधिशेष शिक्षकों को लगाने पर कार्यग्रहण कर लिया को छोङकर स्थिलन चाहा इस पर महामंत्री ने तुरंज जोईन करने की नसीहत दी। बीकानेर जिलाध्यक्ष शिवशंकर गोदारा ने महापङाव की पूरी तैयारी करने का आश्वासन देते हुए प्रदेशाध्यक्ष एवं महामंत्री को जायजा लेने बीकानेर बुलाया। बीकानेर से शिवशंकर गोदारा ने कहा दस ब्लॉक अध्यक्ष मंत्रियों की बठक पूर्ण कर व्यवस्थाएं कर रहे हैं।जैसी व्यवस्था आप चाहेंगे वैसी व्यवस्था कर करने का आश्वासन दिया। महामंत्री ने कल जिलों की मिटिंग करने का निर्देश दिया।
जोधपुर सम्भाग प्रदेश उपाध्यक्ष भँवरलाल काला ने सामाजिक माध्यमों द्वारा प्रचार प्रसार करने की अपील की। बैठक में जालोर से प्रदेश उपाध्यक्ष शिवदत्त आर्य, जिला संरक्षक दलपत सिंह आर्य, जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह मंडावत व जिला मंत्री गोविंद सिंह राव ने अपने अपने सुझाव दिए। अंत में प्रदेशाध्यक्ष ने तमाम जिलों के साथियों को संख्या बल बढाने का प्रयास करने पर जोर देते दिया तथा प्रतिदिन संख्या निरंतर बढाने पर जोर देते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा करते हुए कहा 23 मई को राबड़ी दिवस पर राबड़ी पीकर महापङाव शुरू करेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें