Barmer news : बाड़मेर में कार में परिवहन करते 104 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद करने में सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार
![]() |
Success-in-recovering-104-grams-of-illegal-opium-milk-two-accused-arrested |
Barmer news : बाड़मेर में कार में परिवहन करते 104 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद करने में सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर ( 21 मई 2023 ) Barmer news : बाड़मेर जिले की सदर पुलिस ने मादक पदार्थ लेकर कार में घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 100 ग्राम अफीम का दूध और कार को जब्त किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। मजिस्ट्रेट ने 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। वहीं पुलिस अफीम दूध की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। पूरे मामले की जांच रीको थानाधिकारी चद्र सिंह कर रहे है।
पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान आने-जाने वाली मुखबिर से सूचना मिली थी कि शिवनगर पानी की टंकी के पास एक कार में दो युवक मादक पदार्थ लेकर घूम रहे है। इस पर सदर पुलिस मय जाब्ता ने वहां पहुंचकर कार को रुकवाया। कार बैठे दो युवकों से नाम व पता पूछा तो हड़बड़ाने लगे इस पर पुलिस को संदेह हुआ और कार की तलाशी ली गई। कार में 100 ग्राम अफीम का दूध मिला। इस पर पुलिस ने अशोक कुमार (24) नारायण राम निवासी राणासर धोरीमन्ना और रामदयाल (20) पुत्र हनुमानराम, नेड़ीनाड़ी धोरीमन्ना को पकड़कर पूछताछ की गई। अफीम दूध कहा से लेकर आया । इसको लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले मे अवैध मादक पदार्थ/ शराब की धरपकड़ एवं अपराधियों की दस्तयाबी़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री सत्येन्द्रपालसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री आनन्दसिंह राजपुरोहित वृताधिकारी वृत बाड़मेर के सुपरविजन में श्री किशनसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाड़मेर मय पुलिस टीम द्वारा कार मे परिवहन करते मुलजिम अशोक कुमार विश्नोई व रामदयाल विश्नोई के कब्जा से 104 ग्राम अवैध अफिम का दूध बरामद करने मे सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही पुलिस :-
श्री किशनसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाड़मेर मय पुलिस पार्टी द्वारा नाकाबन्दी के दौरान एक कार आती हुई दिखाई दी, कार चालक द्वारा पुलिस पार्टी को देखकर हड़बड़ाकर कार को वापस घुमाकर भागने लगा जिसपर पुलिस टीम द्वारा गाड़ी का पीछा कर दस्तयाब कर अन्दर बैठे व्यक्तियो को नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अशोक कुमार पुत्र नारायणराम जाति विश्नोई निवासी राणासर कल्ला व रामदयाल पुत्र हनुमानाराम जाति विशनोई निवासी नेडीनाडी होना बताया। संदिग्ध लगने पर कार नम्बर जीजे 23 सीए 2738 की तलाशी ली गयी तो कार के अन्दर छीपाकर रखी दो प्लास्टीक की थैलियो मे 104 ग्राम अफीम का दूध बरामद करने मे सफलता हासिल की गई।
दोनो मुलजिमानो को गिरफ्तार कर पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान व पुछताछ की जा रही है।
पुलिस टीम :-
1. श्री किशनसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाड़मेर
2. श्री लुणाराम एएसआई
3. श्री दिनेश हैड कानि0
4. श्री केशराराम हैड कानि0
5. श्री दुर्गाराम हैड कानि0
6. श्री मोहनलाल कानि0
7. श्री शंकरलाल कानि0
8. श्री मुकेश कुमार कानि0 चालक
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें