BADMER NEWS : 85 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त किमतन 3 लाख रूपये के बरामद करने मे सफलता
![]() |
Success-in-recovering-85-kg-of-illegal-doda-poppy-worth-Rs-3-lakh |
BADMER NEWS : 85 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त किमतन 3 लाख रूपये के बरामद करने मे सफलता
बाड़मेर ( 21 मई 2023 ) BADMER NEWS : बाड़मेर जिले की आरजीटी व गुड़ामालानी पुलिस ने संयुक्त में कार्रवाई करते हुए बंद मकान में दबिश देकर ब्लैक और व्हाइट 5 डोडा पोस्त के प्लास्टिक कट्टे बरामद किए। वहीं आरोपी पुलिस की भनक लगने पर मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी की तलाश कर रही है। डोडा पोस्त की कीमत 3 लाख रुपए आंकी गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री सुभाषचन्द, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा व श्री शुभकरण, वृताधिकारी गुडामालानी के सुपरविजन में श्री ललित किशोर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आरजीटी व श्री विक्रम चारण उ.नि. थानधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी मय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद गोलिया गर्वा में रहवासी घर मे दबिश देकर 85 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त किमतन 3 लाख रूपये के बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
पुलिस कार्यवाहीः-
आज दिनांक 21.05.2023 को श्री ललित किशोर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रागैश्वरी व श्री विक्रम चारण उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सुचना पर सरहद गोलिया गर्वा में अभियुक्त भलाराम पुत्र अचलाराम जाति प्रजापत निवासी गोलिया गर्वा के भाई टीकुराम के खाली मकान मे दबिश देकर मकान मे से 5 प्लास्टिक के कट्टों में भरे कुल 85 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता हासिल की गई।
मुलजिम भलाराम पुत्र अचलाराम जाति प्रजापत निवासी गोलिया गर्वा पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस सम्बन्घ में पुलिस थाना रागेश्वरी पर मुलजिम के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है बरामद अवैध डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीबन 3 लाख रूपये आंकी गई है।
ज्ञात रहे पुलिस थाना रागैश्वरी द्वारा पिछले चार दिनो मे एनडीपीएस एक्ट के तहत लगातार कार्यवाही करते हुए दो प्रकरणो मे कुल 468 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त किमतन 18 लाख रूपये के बरामद करने मे सफलता हासिल की गई।
पुलिस टीम :-
1 श्री ललित किशोर उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना आरजीटी
2 श्री विक्रम चारण उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी
3 श्री मानोहरलाल हैड कानि0 1022 पुलिस थाना आरजीटी
4 श्री पेमाराम हैड कानि. 652 पुलिस थाना आरजीटी
5 श्री मूलसिह हैड कानि. 991 पुलिस थाना गुडामालानी
6 श्री नेमाराम कानि0 927 पुलिस थाना आरजीटी
7 श्री पपुराम कानि0 1424 पुलिस थाना आरजीटी
8 श्री शैतानसिह कानि0 93 पुलिस थाना आरजीटी
9 श्री टीकमाराम कानि0 152 पुलिस थाना आरजीटी
10 श्री सुरेश कुमार कानि. 48 पुलिस थाना गुडामालानी
11 श्री पवन कुमार कानि. 1639 पुलिस थाना गुडामालानी
12 श्री भवराराम कानि. चालक न. 680 पुलिस थाना गुडामालानी
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें