मोदरान मे जलदाय विभाग की लापरवाही,15 दिनों से पानी सप्लाई ठप्प - JALORE NEWS
![]() |
Water-supply-department-s-negligence-in-the-field-water-supply-stalled-for-15-days |
मोदरान मे जलदाय विभाग की लापरवाही,15 दिनों से पानी सप्लाई ठप्प - JALORE NEWS
पत्रकार जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर ( 9 मई 2023 ) जिले को मोदरान ग्राम पंचायत क्षेत्र के मोदरान रेलवे स्टेशन पर पिछले 15 दिनों से लगातार पानी की सप्लाई ठप्प होने से आमजन को स्नान, कपडे धोने व पशुओं व रोजमर्रा के काम आने वाले पानी की सप्लाई ठप्प होने से आमजन को गम्भीर समस्याओं का सामना करना पड रहा है ।
यहा पर जलदाय विभाग द्वारा फ्लोराइड युक्त खारा पानी की सप्लाई पहले दो से तीन दिन मे होती थी लेकिन धीरे-धीरे दस दिन में एक बार पानी की सप्लाई हो रही है जिससे आम जन पशुपालन करने वाले ग्रामीण जन को भारी परेशानी हो रही है।
इनका कहना है
मै तो क्या कर सकता हू, ईनको नियमित सप्लाई व्यवस्था करना चाहिए पुर्व मे भी 15/20दिन पाईप लाईन टुट जाने पर रेलवे स्टेशन बाजार आबादी की सप्लाई ठप्प हुई थी और अब क्या हुआ जानकारी लेकर अवगत करवाऊगी।
छैलकवर राठौड, सरपंच,
ग्राम पंचायत मोदरान पंस भीनमाल ।
मोदरान रेलवे से स्टेशन पर पिछले कई दिनों से पेयजल सप्लाई बंद होने के कारण लोगों को मुंह मांगे दाम मे पानी के टैंकर डलवाना पडता हैं ।
बंशीलाल जीनगर
वार्ड सदस्य ग्राम पंचायत मोदरान पंस भीनमाल
मुझे ईस बारे कोई जानकारी नही है मै जानकारी पता करता हूं
हरीओम , सहायक अभियंता
जलदाय विभाग रामसीन
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें