मंथन साहित्यिक परिवार द्वारा संक्षेपिका कार्यक्रम आयोजित - JALORE NEWS
![]() |
Abbreviation-program-organized-by-Manthan-literary-family |
मंथन साहित्यिक परिवार द्वारा संक्षेपिका कार्यक्रम आयोजित - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 9 मई 2023 ) मंथन साहित्यिक परिवार द्वारा संक्षेपिका कार्यक्रम दो सत्रों में समीर द्विवेदी नितान्त कन्नौज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
संचालन रामेश्वरदास भान करनाल हरियाणा द्वारा किया गया। प्रथमतः श्रीगणेश वंदना बच्चूलाल दीक्षित ग्वालियर व सरस्वती वंदना का सस्वर पाठ राजेश शर्मा नागपुर ने किया । प्रथम सत्र परिचर्चा में प्रदूषित वातावरण में रहते हुए निरोग जीवन जीने के लिए योग अपरिहार्य है । विषय पर प्रमुख वक़्ता राजकिशोर बाजपेयी ग्वालियर ने इन शब्दों के साथ "पाश्चात्य के प्रभाव ने योग को योगा बना कर चर्चा का विषय बनाया जबकि यह अनुसरण का विषय है"। समीक्षा के रूप में बाजपेयी द्वारा योग की शारीरिक सामाजिक नैतिक आध्यात्मिक व वौद्धिक तौर पर व्याख्या की सराहना की। प्रकाश हेमावत रतलाम मप्र के अनुसार जिस तन से व्यायाम नहीं है वह तन नहीं तस्वीर है । बाजपेयी के कथन योग कल्पवृक्ष है का अनुमोदन करते हुए कहा कि हम योग साधना को मनसा वाचा कर्मणा के आधार पर देखें, अंगीकार करें।
राजेश शर्मा नागपुर ने योगी की महिमा का वर्णन करते हुए, राजेश शर्मा ने पृथ्वी पाताल व अंतरिक्ष पर प्राण का नियंत्रण बताया और प्राण पर नियंत्रण करने में सक्षम योग को बताया। जैसे मां अपने बच्चे की पालना करती है उसी समान योग भी संरक्षण देता है।
उन्होंने बताया कि योग रोग का उपचार नहीं करता बल्कि स्वस्थ रहने का तरीका सिखलाता है। योग पोथी पुराणों में कैद था जिसे प्रधानमंत्री ने गरिमा दिलाई । योग का सार्वत्रीकरण का श्रेय स्वामी रामदेव महाराज तथा तथा प्रधानमंत्री मोदी को जाता है । चर्चा के दौरान आपने दो विदेशी लड़कियों से हुई भेंट के बारे में बताया कि वे साड़ी पहने हुई थीं और योग प्रशिक्षण लेने दिल्ली आई हुई हैं । धार्मिक आस्था का केन्द्र राजाराम के ओरछा में उनसे भेंट हुई । इसके विपरीत हमने आधुनिकता के नाम पर योग को ही नकार दिया देर नहीं पूरा रिश्वत योग मय होगा।
गजानन पाण्डेय ने बताया कि योग विद्या सार्वभौमक है। इसको पाठ्यक्रम में स्थान देना चाहिए। योग मुद्रा व योगासन मानसिक शारीरिक आध्यात्मिक बौद्धिक विकास के लिए रामवाण है। प्रदीप मिश्रा अजनवी ने योग की अपरिहार्यता पर बल देते हुए आमजन को इसे अपनाने का आवाहन किया। हमारा भोजन कैसा हो । भोजन के प्रकार पर नियंत्रण करें, समस्याओं को कम आने दें। आप यदि योगाभ्यासी हैं तो दवाइयों की जरूरत का प्रश्न ही नहीं।समीर द्विवेदी नितान्त कन्नौज ने अपने अध्यक्षीय भाषण में इस प्रकार के आयोजन की सम्प्रति आवश्यकता बताई। पटल पर उपस्थित साहित्यकारों के प्रति उज्जवल भविष्य की कामना का संदेश देते हुए गजलकार के रूप में द्वितीय सत्र गजल संध्या का शुभारंभ अपनी स्वरचित गजलों से किया । अपनी मासूमियत तो दिखाओ तुम भी पागल ही कहे जाओगे । खुद को अपग्रेट तो करो पहले फिर जमाने को समझ पाओगे। सर्प पलते हैं आस्तीनों में पर इल्जाम है सपेरों पर ।माल चोरी हो गया पहले ही सब नजर रखते हैं लुटेरों पर । प्रदीप मिश्र अजनवी की गजल के बोल हर हाल में जी लेंगे हम तुम यह ये यकीन रखो । कुछ रव से दुआ मांगो खुद पर यकीं रखो । कवयित्री विभाकुमारी नीरजा नोएडा ने अपना काव्यपाठ इस गजल से शुरू किया । किस्मत एसा कमाल कर जाती है । खुशी मुझ को छूकर गुज़र जाती है । दिखावे से भरी इस दुनियां में । दिल की बात दिल में ही रह जाती है । चाहे कितना भरोसा कर लो किसी पर । एक दिन वह चकनाचूर हो जाती है । प्रकाश हेमावत ने टिप्पणी करते हुए कहा कि हम खुद दगावाज हैं । विभा की एक और गजल की पंक्तियां थी । पतझड़ की थी वो एक शाम, जो थी तेरी यादों के नाम । अनिल चौबीसा गजल के बोल थे । छोड़कर मुझे कहां जाओगे, इस मौसमी रूहानियत छोड़कर कहां जाओगे । सट्टेबाजी पर मुखड़ा, बाप ने बेटा संग सट्टा लगाया था । शर्म लज्जा वो बेंच खाया है । भरत गहलोत जालोर ने रचना प्रस्तुत की । जुल्म वो ढहाती रही जुल्म वो सुलझती रही, करके अक्षि तीर से घायल वो इस कदर जाती रही, वो यू हमे तड़पाती रही मगर हमसे दूर वो जाती रही, करके हम पर सितम वो दूसरो को अपनाती रही, हृदय घात सहते रहे वो हमे रिझाती रही ।
प्रकाश हेमावत अपने चिरपरिचित लहजे में मुझे याद नहीं के ऊपर काव्य पाठ किया । मुझे याद नहीं हुनर सीखने का किसी के दिल का राज बताने का । रामेश्वरदास भान करनाल हरियाणा, गजानन पाण्डेय, समीर द्विवेदी नितान्त एवं बच्चूलाल दीक्षित संयोजक मंथन साहित्यिक परिवार ने भी अपने अपने गजलों से भाव विभोर कर दिया ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
- सिरोही जालोर की ताजा खबर
- राजस्थान की ताजा खबर
- जालोर की तहसील से जुडी खबर
- काईम खबर के साथ
- today जालोर न्यूज़ आज तक
- Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
- देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें