कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 में रिव्यू में चयनित नये अभ्यर्थियों की नियुक्ति के संबंध में - JALORE NEWS
Regarding-the-appointment-of-new-candidates-selected-in-the-review-in-Constable-Recruitment-Examination-2021 |
कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 में रिव्यू में चयनित नये अभ्यर्थियों की नियुक्ति के संबंध में - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 9 मई 2023 ) पुलिस मुख्यालय, राजस्थान जयपुर की विज्ञप्ति संख्या न.5(2)पु.फो./कानि. भर्ती-2021 / 2300 दिनांक 29.10.2021, संशोधित विज्ञप्ति क्रमांक 2305 दिनांक 29.10.2021 के द्वारा जिला बाड़मेर में कानि. सामान्य ड्यूटी के 39 रिक्त पदों की पूर्ति लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यथिर्यां की शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा दिनांक 29.10.2022 को राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र, जोधपुर में आयोजित कर गठित बोर्ड द्वारा चयनित किये गये अभ्यर्थियों को चयन सूची पर लिये जानें पर इस कार्यालय के आदेश क्रमांक 5082 दिनांक 07.11.2022 के द्वारा परिणाम जारी किया गया था।
जिला बाड़मेर में उक्त पूर्व में चयनित अभ्यर्थियों में से 10 अभ्यर्थियों द्वारा नियुक्ति के अनिच्छुक/अन्यत्र नियोजन एवं विभिन्न कारणो से नियुक्ति नहीं चाहनें बाबत् प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने के कारण रिक्त रहे पदो की पूर्ति हेतु गठित रिव्यू बोर्ड द्वारा दिनांक 04.05.2023 को महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज जोधपुर के कार्यालय में आयोजित बैठक में चयन सूची से पृथक कर उनके स्थान पर समग्र चयन वरियता सूची में से 10 अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के अग्रिम चरण (दस्तावेज/चरित्र सत्यापन/स्वास्थ्य परीक्षण) हेतु चयन सूची पर लिया गया हैं,
उक्त चयन सूची पर लिए गए अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय पुलिस अधीक्षक बाड़मेर एवं पुलिस लाईन बाड़मेर के नोटिस बोर्ड पर (चस्पा) एवं विभागीय वेबसाईट www.police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
अतः चयनित अभ्यार्थियो को सूचित किया जाता है कि कानिस्टेबल (सामान्य) के पद पर नियुक्ति हेतु अग्रिम प्रक्रिया दस्तावेज सत्यापन, चरित्र सत्यापन एवं स्वास्थ्य परीक्षण हेतु वे अपने समस्त मूल दस्तावेज यथा शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, अंतिम शिक्षा ग्रहण करने वाले शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, दो राजपत्रित अधिकारियो द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र, दो फोटो पहचान पत्र, आर्थिक पिछडा वर्ग का प्रमाण पत्र, विशेष योग्यता प्रमाण पत्र व समस्त दस्तावेजों की एक-एक प्रमाणित छाया प्रति स्व प्रमाणित, दहेज नही लेने संबंधित शपथ पत्र, दिनांक 01.06.2002 के बाद दो से अधिक जीवित सन्तान होनें/नही होने बाबत् शपथ पत्र, एक से अधिक जीवित पत्नि नहीं होने बाबत् शपथ पत्र, अपराधिक गतिविधियो में सम्मिलित नही होने या सजायाफ्ता नही के सम्बंध में शपथ पत्र, धुम्रपान/तम्बाकू सेवन नही करने का शपथ पत्र, 10 पासपोर्ट साईज के नवीनतम रंगीन फोटो सहित दिनांक 15.05.2023 को प्रातः 10 बजे कार्यालय पुलिस अधीक्षक बाड़मेर में अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करें। चयनित अभ्यार्थियो को उक्त प्रयोजनार्थ उपस्थित होने पर किसी प्रकार का यात्रा भत्ता व मानदेय देय नही होगा। अभ्यर्थियों को उक्त प्रक्रिया हेतु एक-दो दिन का समय लग सकता हैं अतः सभी अभ्यर्थी आवश्यक तैयारी के साथ उपस्थित होवें।
नया अंदाज़ में
"jalore news today live"
"jalore news teacher name"
"jalore news whatsapp group link"
"jalore news rajasthan patrika epaper"
"jalore news school"
"jalore news video"
"jalore news channel"
"jalore news twitter"
"jalore news rajasthan"
"rajasthan jalore news"
"surana jalore news"
"sayla jalore news today"
"rajasthan jalore news live"
"dainik bhaskar jalore news"
"rajasthan patrika jalore news"
"rajasthan jalore news in english"
"rajasthan jalore news today"
"jila jalore news"
"rajasthan patrika sirohi jalore news today"
"jalore rajasthan news"
"jalore school news"
"jalore live news"
"jalore ki news"
"jalore accident news"
"jalore surana news"
"jalore district news"
"jalore accident news today"
"jalore patrika news paper today"
"jalore student death news"
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें