जालोर जिले में महंगाई राहत कैंपों के दौरान पंजीयन में लाभार्थी दिखा रहे उत्साह - JALORE NEWS
![]() |
Camps-will-be-held-in-urban-areas-at-these-places-on-Wednesday |
जालोर जिले में महंगाई राहत कैंपों के दौरान पंजीयन में लाभार्थी दिखा रहे उत्साह - JALORE NEWS
जालोर ( 9 मई 2023 ) मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन को लेकर आमजन उत्साह दिखा रहे हैं। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 817630 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का मंगलवार को आयोजन किया गया। 50 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 13 एवं नगर निकाय क्षेत्र में 4 शिविर आयोजित किया गया। इनमें लाभार्थियों द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया।
--------------------------------------------
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ - Beneficiaries received benefits in these schemes
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 135559, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 135559, इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए 73150, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 101781, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 17135, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 107279, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 89495, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 66699, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 83381 एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 7592 लाभार्थियों का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
-----------------------------------
आज यहां आयोजित किए गए शिविर - Camps held here today
मंगलवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत सिवणा, भैंसवाड़ा, अजीतपुरा, तेजा की बेरी, सांगाणा, नोहरा, तातोल, भादरूणा, भाटकी, चैनपुरा, लाखनी, कोटडा व मौखातरा में तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 7 के लिए लाल पोल के अंदर जालोर स्थित सामुदायिक भवन में, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 6, 7 व 8 के लिए राजकीय महात्मा गांधी इग्लिश मीडियम स्कूल करड़ा रोड़ भीनमाल, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 5 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नट कॉलोनी रानीवाड़ा एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 9 व 10 के लिए नर्मदा कॉलोनी डाक बंगला, सांचौर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंपों का आयोजन हुआ साथ ही निर्धारित 50 स्थानों पर स्थायी महंगाई राहत कैंप आयोजित हुए।
---------------------------------------------------
बुधवार को इन स्थानों पर लगेंगे शहरी क्षेत्र में शिविर - Camps will be held in urban areas at these places on Wednesday
10 मई, बुधवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 8 के लिए लाल पोल के अंदर जालोर स्थित सामुदायिक भवन में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप का आयोजन किया जायेगा।
--------------------------------------------------
बुधवार को इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में शिविर - Camps will be held in rural areas at these places on Wednesday
जिले में 10 मई, बुधवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के सियाणा, चांदराई, पांचोटा, सुराणा, निम्बावास, पावली, सिलासन, गोलासन, विरोल, आकोली व खिरोड़ी में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईप कैंप आयोजित होंगे।
------------------------------------
इन स्थानों पर स्थायी कैंप निरंतर जारी - Permanent camps continue at these places
जालोर जिले में 50 स्थायी महंगाई राहत कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
-------------------------------------------------------------
महंगाई से राहत पाकर खिल उठे लाभार्थियों के चेहरे
उकी देवी व सालेह मोहम्मद को मिला सभी 9 योजनाओं का लाभ
आहोर पंचायत समिति में चल रहे स्थायी महंगाई राहत कैंप में खारा निवासी उकी देवी एवं सायला पंचायत समिति की तेजा की बेरी ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैंप में सालेह मोहम्मद पुत्र इनायत खान को मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना व मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना सहित सभी 9 योजनाओं का लाभ मिला। जिसकी खुशी से उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व प्रशासन का आभार जताया।
---------------------------------------------------------
75 वर्षीय जेठी देवी ने 8 योजनाओं के लिए करवाया रजिस्ट्रेशन - 75 years old Jethi Devi got registered for 8 schemes
चितलवाना पंचायत समिति की भाटकी ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैंप के दौरान 75 वर्षीय जेठी देवी ने 8 योजनाओं के लाभ के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया जिस पर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड देकर लाभांवित किया गया। जिसकी खुशी से उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए महंगाई से राहत देने वाले इस प्रकार के कार्यों की सराहना की।
------------------------------------------------------
जोगाराम को मिला राज्य सरकार की 6 योजनाओं का लाभ - Jogaram got the benefit of 6 schemes of the state government
बागोड़ा पंचायत समिति के धुम्बडिया में आयोजित महंगाई राहत कैंप के दौरान जोगाराम ने राज्य सरकार की 6 योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया जिस पर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड देकर लाभांवित किया गया।
----------------------------------------------------------------
शिविर में 4 कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाकर प्रदान किए गए - Soil health cards were made and provided to 4 farmers in the camp
प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत बागोड़ा पंचायत समिति की धुम्बडिया ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान 4 कृषकों के मौके पर ही मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाए गए।
शिविर में लाखनी ग्राम निवासी पारसाराम, बगाराम, घुंसाराम व चोपाराम के मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाए जाकर उन्हें प्रदान किए गए। मृदा स्वास्थ्य कार्ड मिलने से कृषकों को मृदा की जांच करवाने की सुविधा मिलेगी जिससे आवश्यकतानुसार खाद का इस्तेमाल कर वे मिट्टी की उत्पादकता बढ़ा सकेंगे परिणामस्वरूप कृषकों की आय में वृद्धि होगी।
-------------------------------------------------
शिविर में बिजली कनेक्शन मिलने से फाऊ देवी के घर हुआ उजाला , मुख्यमंत्री व राज्य सरकार का जताया आभार -Fau Devi's house lit up after getting electricity connection in the camp, expressed gratitude to the Chief Minister and the state government
प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत बागोड़ा पंचायत समिति की लाखनी ग्रा.पं. में आयोजित शिविर व महंगाई राहत कैंप के दौरान घरेलू विद्युत कनेक्शन मिलने से बीपीएल फाऊ देवी के घर में अब रोशनी से उजाला होगा।
शिविर में बीपीएल फाऊ देवी ने शिविर प्रभारी बागोड़ा उपखण्ड अधिकारी गरिमा शर्मा के समक्ष उपस्थित होकर बताया कि वह बीपीएल श्रेणी की है तथा उसके घर बिजली का कनेक्शन नहीं है। इस पर शिविर प्रभारी ने विद्युत विभाग के कार्मिकों को निर्देशित कर फाऊ देवी को बीपीएल श्रेणी के तहत निःशुल्क विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन करवाकर मौके पर ही गाडराराम को विद्युत मीटर प्रदान किया।
निःशुल्क बिजली कनेक्शन मिलने की खुशी में फाऊ देवी ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि मेरे घर में भी अब दूसरे घरों की तरह उजाला होगा तथा हमारा परिवार भी रोशनी में खाना बना पाएगा साथ ही महँगाई राहत कैंप में 100 यूनिट तक के बिजली बिल माफ़ होने से लाइट भी निःशुल्क मिल सकेंगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें