Jodhpur NEWS जोधपुर में 26,27 व 28 मई को तीन दिवसीय होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन में जालोर से 26 मई को रवाना होंगे
Will-leave-from-Jalore-on-May-26-for-the-three-day-International-Arya-Mahasammelan-to-be-held-in-Jodhpur-on-May-26-27-and-28. |
Jodhpur NEWS जोधपुर में 26,27 व 28 मई को तीन दिवसीय होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन में जालोर से 26 मई को रवाना होंगे
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर ( 24 मई 2023 ) Jodhpur NEWS जोधपुर में 26,27 व 28 मई को तीन दिवसीय होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन में जालोर के 200 आर्य वीर आर्य समाज के प्रधान दलपत सिंह आर्य व आर्य वीर दल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में भाग लेंगे। वे 26 मई को रवाना होंगे । महासम्मेलन का उद्धाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगें, जबकि अध्यक्षता सार्वदेशिक प्रतिनिधि सभा, नई दिल्ली के प्रधान स्वामी आर्यवेश करेंगे।
आर्य समाज लालपोल के प्रधान विनोद आर्य ने बताया कि कि महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 200वीं जन्म जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में राजस्थान का बड़ा कार्यक्रम 26,27 व 28 मई को जोधपुर के रेलवे सामुदायिक भवन में आयोजित किया जायेगा।
उन्होनें बताया कि सुबह 6 से 7.30 बजे तक आर्य वीर दल की शाखा व योग साधना प्रशिक्षण। 8 से 9.30 बजे तक देव यज्ञ वेद पाठ प्रवचन।10 बजे ध्वजारोहण स्वामी आर्यवेश 10.30 बजे से उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व्दारा। दोपहर 1.30 से 3 बजे तक आर्य युवा सम्मेलन ।3 से 5 बजे तक नारी शक्ति सम्मेलन। शाम 5 से 6.30 बजे तक आर्य वीर व्यायाम सम्मेलन। रात्रि 7.30 से 10 बजे तक राष्ट्र रक्षा सम्मेलन। इस प्रकार 27 मई को प्रातः10 बजे ध्वजारोहण 10.30 से 1 बजे तक सामाजिक समरसता सम्मेलन। दोपहर 3 बजे से शोभायात्रा व्यायाम प्रर्दशन। रात्रि 7.30 से 10 बजे एक शाम ऋषि दयानन्द के नाम (कवि सम्मेलन) होगा।
उन्होंने बताया कि अन्तिम दिन 28 मई प्रातः10 बजे ध्वजारोहण। 10.30 से 1 बजे तक आर्य गौरव सम्मेलन (स्वतंत्रता आंदोलन में आर्य समाज की भूमिका) दोपहर 2 से 4 बजे तक संकल्प एवं सम्मान। शाम 5 बजे कार्यक्रम का समापन शान्ति पाठ के साथ होगा। इसमें देश-विदेश से हजारों आर्यजन भाग लेंगे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें