जालोर जिले में महंगाई राहत कैंपों में लाभार्थी पंजीयन करवाने में ले रहे रूचि - JALORE NEWS
![]() |
Beneficiaries-received-benefits-in-these-schemes |
जालोर जिले में महंगाई राहत कैंपों में लाभार्थी पंजीयन करवाने में ले रहे रूचि - JALORE NEWS
जालोर ( 13 मई 2023 ) मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में आमजन रूचि ले रहे हैं। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 1045006 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का शनिवार को आयोजन किया गया। 50 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 10 एवं नगर निकाय क्षेत्र में 1 शिविर आयोजित किया गया। इनमें लाभार्थियों द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया।
---------------------------------
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ - Beneficiaries received benefits in these schemes
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 175099, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 175099, इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए 89617, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 124437, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 21189, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 137183, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 124604, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 84198, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 105656 एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 7924 लाभार्थियों का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
---------------------------------
आज यहां आयोजित किए गए शिविर - Camps held here today
शनिवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत बादनवाड़ी, चौराऊ, ऐलाना, गजीपुरा, जाखड़ी, धानोल, हरियाली, डांगरा, सुराचंद व सुंथड़ी में तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 9 के लिए लाल पोल के अंदर जालोर स्थित सामुदायिक भवन में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंपों का आयोजन हुआ साथ ही निर्धारित 50 स्थानों पर स्थायी महंगाई राहत कैंप आयोजित हुए।
-----------------------------------------------
रविवार को शिविर व महंगाई कैंप का रहेगा अवकाश - Camp and Inflation Camp will be holiday on Sunday
प्रशासन गाँवों व शहरों के संग अभियान के तहत शिविरों व महंगाई राहत कैंपों का 14 मई, रविवार को अवकाश रहेगा। आगामी शिविर व महंगाई राहत कैंप 15 मई, सोमवार को आयोजित होंगे।
--------------------------------------------------
सोमवार को इन स्थानों पर लगेंगे शहरी क्षेत्र में शिविर - somavaar ko in sthaanon par lagenge shaharee kshetr mein shivir
15 मई, सोमवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 12 के लिए लाल पोल के अंदर स्थित सामुदायिक भवन, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 18 व 19 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अस्पताल रोड़ भीनमाल में, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 7 के लिए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रानीवाड़ा एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 13 व 14 के लिए नेहरू रंगमंच सांचौर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप का आयोजन किया जायेगा।
-------------------------------------------------
सोमवार को इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में शिविर - Camps will be held in rural areas at these places on Monday
जिले में 15 मई, सोमवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत देबावास, कवराड़ा, भूति, आसाणा, माण्डवला, भागलभीम, सावीधर, हाडेतर, मेडा जागीर, राउता, नवापुरा व भाटीप में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईप कैंप आयोजित होंगे।
------------------------------------
इन स्थानों पर स्थायी कैंप निरंतर जारी - in sthaanon par sthaayee kaimp nirantar jaaree
जालोर जिले में जालोर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सियाणा की बस स्टेण्ड स्थित पुरानी पंचायत, ग्रा.पं. बागरा के पंचायत भवन, ग्रा.पं. सांकरणा, लेटा व बादनवाड़ी के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, आहोर पंचायत समिति में पंचायत समिति परिसर, ग्रा.पं. भाद्राजून के सार्वजनिक निर्माण विभाग भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुडा बालोतान, ग्राम सेवा सहकारी समिति पावटा व राजीव गांधी सेवा केन्द्र शंखवाली, सायला पंचायत समिति में पंचायत समिति परिसर, जीवाणा व उम्मेदाबाद ग्रा.पं. के भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केन्द्र व राजकीय माध्यमिक विद्यालय मेंगलवा, भीनमाल पंचायत समिति में ग्रा.पं. थोबाऊ, भरूड़ी, भागलसेफ्टा व सेरणा के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, जसवंतपुरा पंचायत समिति में रा.उ.मा.वि. प्राथमिक विंग (कक्षा 1 से 5 तक) चांदूर, ग्रा.पं. तवाव के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र व रा.उ.मा.वि. राजपुरा, रानीवाड़ा पंचायत समिति में ग्रा.पं. मालवाड़ा, बडगांव व करड़ा के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, सांचौर पंचायत समिति में ग्रा.पं. बिछावाड़ी, भडवल, बिजरोल खेड़ा व अरणाय के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, चितलवाना पंचायत समिति में पंचायत समिति परिसर, ग्रा.पं. झाब व सुराचंद के राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं ग्रा.पं. डूंगरी के रा.उ.मा.विद्यालय में, बागोड़ा पंचायत समिति में ग्रा.पं. बागोड़ा के ग्राम पंचायत परिसर, ग्रा.पं. मोरसीम, रंगाला व राह के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र तथा सरनाऊ पंचायत समिति में ग्रा.पं. पुर, पांचला व गुन्दाऊ के राजीव गांधी सेवा केन्द्र तथा जालोर नगरीय निकाय क्षेत्र में पंचायत समिति जालोर, नगर परिषद कार्यालय जालोर व रा.उ.मा.वि. रामदेव कॉलोनी जालोर, भीनमाल नगरीय निकाय क्षेत्र में नगर पालिका परिसर भीनमाल, पंचायत समिति परिसर भीनमाल व राजकीय अस्पताल के सामने गांधी सर्कल के पास भीनमाल, रानीवाड़ा नगरीय निकाय क्षेत्र में पंचायत समिति रानीवाड़ा तथा सांचौर नगरीय निकाय क्षेत्र में झेरडिया सांचौर, नगरपालिका कार्यालय सांचौर, इंन्दिरा वाचनालय सुभाष चौक सांचौर व न्यू बस स्टेण्ड सांचौर में कुल 50 स्थायी महंगाई राहत कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
--------------------------------------
छगनाराम को मिला 8 योजनाओं का लाभ -:chhaganaaraam ko mila 8 yojanaon ka laabh
जसवंतपुरा पंचायत समिति की गजीपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैंप में छगनाराम पुत्र दरगाजी ने राज्य सरकार की विभिन्न 8 योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवनो पर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड देकर लाभांवित किया गया। जिसकी खुशी से उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के महंगाई से राहत देने वाले इस प्रकार के कार्यों की सराहना की।
-------------------------------------------
117 खातेदारों को मिला 3 किमी रास्ते का हक - 117 khaatedaaron ko mila 3 kimee raaste ka hak
प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत चितलवाना पंचायत समिति की सुरांचद ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में आपसी सहमति से 117 खातेदारों को 3 किमी रास्ते का हक मिला।
शिविर प्रभारी चितलवाना उपखण्ड अधिकारी हनुमानाराम के समक्ष परिवाद आने पर उन्होंने संबंधिता अधिकारियों व कार्मिकों को निर्देश देकर सभी 117 खातेदारों से समझाईश करवाई तथा आपसी सहमति से खातेदारों को 3 किमी रास्ते के लिए भूमि निर्धारित की गई।
खातेदारों को रास्ते का हक मिलने से उन्होंने प्रशासन का आभार जताते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान की प्रशंसा की।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें