Cricket IPL : राजस्थान में IPL मैच पर लगा करोड़ो का क्रिकेट सट्टा, 9 लड़के गिरफ्तार - JALORE NEWS
Cricket-betting-worth-crores-on-IPL-match-in-Rajasthan-9-boys-arrested |
Cricket IPL : राजस्थान में IPL मैच पर लगा करोड़ो का क्रिकेट सट्टा, 9 लड़के गिरफ्तार - JALORE NEWS
जयपुर ( 9 मई 2023 ) राजस्थान में आईपीएल मैच पर क्रिकेट सट्टा लगाते हुए पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया। यहां ATS राजस्थान की जयपुर टीम ने आज कोटा में दो जगहों पर छापेमारी की। लेकिन आपको बता दें कि सट्टा एक ऐसा अपराध है जिसमें अपराधी मालामाल हो जाता है या तो, बिल्कुल कंगाल हो जाता है। लेकिन सट्टे की लत एक बार किसी व्यक्ति को लग जाएं तो इससे पीछा छुड़ाना बहुत मुश्किल होता है।
एटीएस को बड़ी संख्या में मिला हिसाब
दोनों ही जगहों पर एटीएस को बड़ी संख्या में मोबाइल, लैपटॉप और 495 करोड़ रुपए का हिसाब मिला हैं। दोनों कार्रवाई में एटीएस ने 9 लड़कों को गिरफ्तार किया हैं। जिन्हें कोर्ट में पेश कर आज रिमांड पर लिया गया हैं।
डीआईजी एटीएस अंशुमान भौमिया ने बताया…..
आईपीएल मैच पर क्रिकेट सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जयपुर टीम ने आज कोटा में दो जगहों पर रेड की कार्रवाई को अंजाम दिया। पहली कार्रवाई में एटीएस ने सोएब, रेहान, जमील और अब्दुल को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, 23 मोबाइल फोन, इन बदमाशों के पास से एक डायरी मिली है। इसमें आईपीएल 2023 के अभी तक हुए मैचों का कुल हिसाब करीब 195 करोड़ रुपए मिला हैं। सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से जहां से उन्हें रिमांड पर लिया गया है।
क्रिकेट बुक का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार - Cricket book busted, two arrested
आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा करते दो जनों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों से पुलिस को करोड़ों का हिसाब-किताब मिला है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि डीएसटी एवं कोलायत पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है।
डीएसटी ने जुगल व जितेन्द्र को गिरफ्तार किया। दोनों युवक आईपीएल के तहत राजस्थान रॉयल्स व सनराइज़र्स हैदराबाद मैच पर सट्टा करवा रहे थे। आरोपियों के पास से लैपटॉप, एक मोबाइल लाइन वाली अटैची, जिसमें नौ मोबाइल जुड़े हुए थे, सात मोबाइल व एक रजिस्टर अलग से बरामद किया।
रजिस्टर में दो करोड़ रुपए से अधिक का हिसाब-किताब मिला है। कार्रवाई टीम में एएसआई रामकरणसिंह, हेडकांस्टेबल कानदान, सत्तार खां, महावीर, सिपाही लखविन्द्र सिंह, पूनमचंद आदि शामिल थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें