जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण व केरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन - JALORE NEWS
jila-stareey-saamaany-gyaan-pratiyogita-puraskaar-vitaran-va-keriyar-gaidens-kaaryakram-ka-aayojan |
जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण व केरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन - JALORE NEWS
भाद्राजून/ जालोर ( 1 मई 2023 ) जिला रावणा राजपूत महासभा एवं युवा महासभा के संयुक्त तत्वावधान में रावणा राजपूत छात्रावास जालोर में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवं मार्गदर्शन के लिए जिला स्तरीय प्रथम सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह व जिला स्तरीय कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस दौरान केरियर काउंसलरों ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां शारदे की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला संयोजक वीरेंद्रसिंह पवार ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता महासभा जिला अध्यक्ष राजूसिंह राजपुरा व युवा महासभा ज़िलाध्यक्ष एडवोकेट श्रवण सिंह सिसोदिया ने की। समारोह में अतिथि गण सूरजसिंह इंदा प्रिंसिपल, डॉ विक्रमसिंह बारड़, डॉ सुरेंद्रसिंह चौहान, सब इंस्पेक्टर मंगलसिंह राठौड़, नायब तहसीलदार पुखसिंह भाटी, अतिरिक्त विकास अधिकारी भैरूसिंह रामा, बीएसएफ हवलदार नरपतसिंह आहोर, कंप्यूटर विशेषज्ञ गजेंद्रसिंह राठौड़ उपस्थित रहे।
वही अलग अलग क्षेत्र के एक्सपर्ट लोगों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को केरियर सम्बंधित जानकारी दी। साथ ही कैरियर गाइड लाइंस बुकलेट जारी की गई। भामाशाह श्रवणसिंह पहाड़पुरा, किशोरसिंह अर्बुदा ज्वेलर्स, बाबूसिंह चुंडा, बंसीसिंह चौहान, छैलसिंह बेदाना, शेरसिंह सिसोदिया, जेठू सिंह पांचोटा, प्रवीणसिंह मालपुरा, देवीसिंह डकातरा, रविंद्रसिंह सुमेरपुर, शैतानसिंह बालवाड़ा, जितेंद्रसिंह नाथावत, बिशनसिंह सोलंकी, बाबूसिंह परिहार, चंदनसिंह उमेदपुरा, गजेसिंह वमल, किरणसिंह मांगलिया का आभार व्यक्त कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के जिला सह संयोजक शंकर सिंह बैरठ व राजेंद्रसिंह सियाणा ने बताया कि जालोर जिले की प्रत्येक तहसील स्तर पर 5 मार्च 2023 सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका परिणाम समारोह में घोषित किया गया।
प्रतियोगिता में यह रहे अव्वल...
कक्षा 9वीं से 10वीं ग्रुप में आसकरण भालनी प्रथम, दीपसिंह भालनी द्वितीय, युवराजसिंह जालोर तृतीय, दिनेश भालनी व जया कंवर जालोर संयुक्त रूप से चतुर्थ, कविंद्रसिंह भालनी पंचम, इसी प्रकार 11वीं से 12वीं ग्रुप में प्रवीणसिंह कारोला प्रथम, कोमल कंवर मांडवला व अरविंदसिंह कारोला संयुक्त रूप से द्वितीय, दलपतसिंह अरणाय तृतीय, भरतसिंह जालोर चतुर्थ, वीरमसिंह आजोदर पंचम स्थान पर रहे। वहीं स्नातक वर्ग में भरतसिंह हरजी प्रथम, प्रद्युमनसिंह बाला (भाद्राजून) द्वितीय, ज्योति कंवर बड़गांव तृतीय, प्रदीपसिंह हरजी चतुर्थ, दीपिका कुमारी भीनमाल पंचम स्थान पर रहे। स्नातकोत्तर वर्ग में त्रिलोकसिंह आलासन प्रथम, इंद्रसिंह हाडेतर द्वितीय, महावीरसिंह कवराडा तृतीय, मानसी राठौड़ जालोर चतुर्थ, किशोरसिंह कवराडा पंचम स्थान पर रहे। जिला स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन पुख सिंहभाटी व राजेंद्रसिंह सियाणा ने किया।
यह रहे मौजूद....
समारोह में सुशील पाल सिंह गहलोतए जितेंद्र सिंह नाथावतए बाबू सिंह परिहारए अभिमन्यु सिंह मांगलियाए सोहन सिंह रामा, रणजीतसिंह भाद्राजून, मालमसिंह डावल, प्रवीणसिंह मेडा, शैतानसिंह भीनमाल, सुरेंद्रसिंह आलासन, रेवतसिंह मांगलिया, सावलसिंह भाद्राजून, जोगेंद्रसिंह आहोर, नारायणसिंह कवराड़ा, उत्तमसिंह जालोर, सुखसिंह सिसोदिया, सोहनसिंह बैरठ, शंकरसिंह करावडी, श्रवणसिंह टापी, राजूसिंह कारोला, अनोपसिंह भाटी, रूपसिंह सिसोदिया, शैतानसिंह पहाड़पुरा, इंद्रसिंह पिजोपुरा, नरपतसिंह सोलंकी जालौर, जसवंतसिंह जालोर, बाबूसिंह मोकनी, रविंद्रसिंह जालोर, भरतसिंह सिसोदिया, वीरसिंह जालोर, भंवरसिंह जालोर, चीकूसिंह जालोर सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित हुए।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें