आदर्श विद्या मंदिर सेवा- निधि- समर्पण में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम - JALORE NEW
aadarsh-vidya-mandir-seva-nidhi-samarpan-mein-raashtreey-star-par-pratham |
आदर्श विद्या मंदिर सेवा- निधि- समर्पण में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम - JALORE NEW
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 1 मई 2023 ) आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय ने सामाजिक सरोकार सेवा-निधि-समर्पण में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
जिला संवाददाता हनुमानप्रसाद दवे ने बताया कि नोखा बीकानेर में आयोजित प्रांत स्तरीय प्रधानाचार्य सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार प्रांत मंत्री मोहनलाल जोशी ने प्रधानाचार्य अमित व्यास को दिया। पुरस्कार सामाजिक सरोकारो के अंतर्गत दलित, शोषित, पीड़ित और शिक्षा से वंचित वर्गों के लिए हर वर्ष समर्पण सप्ताह मनाया जाता है। सप्ताह में विद्यालय के छात्र स्वयं राशि को इकट्ठा कर समर्पण करते है। समर्पण के तहत स्थानीय विद्यालय ने राष्ट्रीय स्तर पर तीसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस सत्र में विद्यालय ने तीन लाख ग्यारह हजार की राशि का समर्पण किया। प्रधानाचार्य अमित व्यास के विद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया गया।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर जिला निरीक्षक नरेंद्र आचार्य, क्षेत्रीय संगणक प्रमुख रमाकांत दास, भरत बालौत, जयेश रामावत, कपूराराम दर्जी, अभिषेक व्यास, अर्जुनकुमार, चंद्रप्रकाश, रमेश रावल, मसराराम बामनिया सहित कई लोग उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें