ओसवाल समाज ने किया अकादमी अध्यक्ष बिनाका को सम्मानित - JALORE NEWS
Oswal-Samaj-honored-Academy-President-Binaka |
ओसवाल समाज ने किया अकादमी अध्यक्ष बिनाका को सम्मानित - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
जोधपुर ( 1 मई 2023 ) ओसवाल समाज यू.आई.टी क्षेत्र संस्था के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह में राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्षा श्रीमती बिनाका जेश मालू का मंडोर स्थित दादावाडी में भव्य अभिनंदन एवं सम्मान किया गया।
ओसवाल यू.आई. टी समाज के सचिव विवेक भंसाली ने बताया की प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र में निवासित ओसवाल समाज के विद्यार्थियों को शैक्षणिक प्रोत्साहन पुरस्कार, तपस्या सम्मान, नव दंपति सम्मान, सेवानिवृत सम्मान एवं विशिष्ट सम्मान के तहत पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष बिनाका मालू को अति विशिष्ट समान से सम्मानित किया गया । भंसाली ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि राज्य के इतिहास में प्रथम बार किसी मुख्यमंत्री ने कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिये बजट में 100 करोड़ रुपये की घोषणा की है । इसके लिए राजस्थान संगीत नाटक अकादमी को इसके लिये नॉडल एजेन्सी बनाया है। संस्था अध्यक्ष मिट्ठूलाल डागा ने कहा कि श्रीमती बिनाका जेश ने कुछ ही समय में कला और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिये इतने बड़े- बड़े आयोजन कर जैन समाज का ही नहीं वरन लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए राजस्थान का नाम रोशन किया है, जिसके लिए हम गौरवान्वित महसूस करते है।
इस अवसर पर बिदामीदेवी वडेरा, विजयलक्ष्मी भंसाली और संगीता जैन ने श्रीमती मालू का तिलक, शॉल, माल्यार्पण एवं श्रीफल देकर अभिनंदन किया।
ओसवाल समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भूरमल मरडिया, छतरचंद भंडारी, नरपतसिंह सिंघवी, महीपाल जैन रांका, जे.सी. मालू, लालचंद पारख, डा. नरेन्द्रकुमार जैन, सुरेश जीरावला, कुशलराज खिंवसरा, डां के. सी. जैन, दीपक मेहता सहित ओसवाल यूआईटी के गणमान्य लोग मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें