हितेशविजय म सा का चातुर्मास प्रवेश 27 जून को होगा - JALORE NEWS
Hiteshvijay-Massa-s-Chaturmas-admission-will-be-on-June-27 |
हितेशविजय म सा का चातुर्मास प्रवेश 27 जून को होगा - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 1 मई 2023 ) भीनमाल जैन संघ के तत्वावधान में शहर में आगामी चातुर्मास के लिए हितेशविजय म सा का चातुर्मास प्रवेश 27 जून को होगा । मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इसके लिए भीनमाल जैन संघ का एक प्रतिनिधि मंडल मोहनखेड़ा महातीर्थ गया तथा वहां पर एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर उक्त घोषणा की गई । आदिनाथ राजेन्द्र जैन
श्वेताम्बर पेढी ट्रस्ट मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वाधान में दादा गुरुदेव राजेन्द्रसूरीश्वर म.सा. की पाट परम्परा के आचार्य ऋषभचन्द्रसूरीश्वर म.सा. के आज्ञानुवर्ती समस्त साधु-साध्वी से चातुर्मास की विनंती की गई । समस्त साधु-साध्वियों ने इस विनती पर गहन विचार विमर्श कर भीनमाल में आयोजित आगामी चातुर्मास के लिए चार साधु एवं सात साध्वीयों के आगमन की स्वीकृति प्रदान की । हितेशविजय म सा आदि ठाणा चार एवं किरणप्रभ साध्वी आदि ठाणा सात की स्वीकृति प्राप्त होते ही भीनमाल जैन संघ झुम उठा ।
इस अवसर पर आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर पेढी ट्रस्ट की ओर से भीनमाल जैन संघ के सभी सदस्यों का तिलक लगाकर, माल्यार्पण कर एवं श्रीफल भेंट कर बहुमान किया गया । भीनमाल जैन सकल संघ की ओर से जयंतीलाल
बाफना, राजमल वाणीगोता, मुकेश बाफना, रमेश बोटी, भंवरलाल कांनूगो, माणकमल भंडारी, डाॅ श्रवणकुमार मोदी,
सुनील जैन, दिनेश लंगर, रमेश बाफना, प्रवीण चौधरी, तेजराज भण्डारी, इन्द्रराज वर्धन, सुरेश जालोरी, देवेन्द्र भंडारी, हुकमराज मेहता, सोहनराज मेहता, नेमीचंद संघवी सहित कई लोग उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें