जिला कलक्टर ने महंगाई राहत कैंपों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा - JALORE NEWS
![]() |
Camps-will-be-held-at-these-places-on-Tuesday-in-urban-areas |
जिला कलक्टर ने महंगाई राहत कैंपों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा - JALORE NEWS
जालोर ( 2 मई 2023 ) जिला कलक्टर निशान्त जैन ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर नगर परिषद परिसर व नेहरू उद्यान के पास स्थित मण्डलेश्वर महादेव मंदिर में चल रहे स्थायी महंगाई राहत कैंपों तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत वार्ड 4 के लिए बैद्यनाथ महादेव मंदिर में आयेजित आयोजित शिविर व महंगाई राहत कैंप में पहुँच व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने स्थायी महंगाई राहत कैंपों के दौरान छाया, पेयजल, चिकित्सा व मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण सहित आवश्यक व्यवस्थाएँ देखी तथा लाभार्थियों के पंजीयन की जानकारी लेते हुए उपस्थित कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने 10 प्रमुख योजनाओं में तहत रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने बैद्यनाथ महादेव मंदिर में वार्ड नं. 4 के लिए आयोजित शिविर व महंगाई राहत में विभागीय हेल्प डेस्क पर पहुँच आवश्यक जानकारी लेकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने योजनाओं के तहत पात्र व्यक्तियों को लाभांवित करने के निर्देश देते हुए लाभार्थी पंजीयन की स्थिति देखी।
इस दौरान जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुर, विकास अधिकारी दिनेश गहलोत सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाने आए लाभार्थी उपस्थित रहे।
------------------------------------
इंदिरा रसोई केन्द्र का किया निरीक्षण - Inspection of Indira Rasoi Kendra
जिला कलक्टर ने रेलवे स्टेशन के समीप संचालित इंदिरा रसोई केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान इंदिरा रसोई केन्द्र की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा भोजन चखकर गुणवत्ता जांची। उन्होंने साप्ताहिक मेन्यू तथा केन्द्र में साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने इंदिरा रसोई केंद्र पर भोजन कर रहे लोगों से बात कर उनसे खाने की गुणवत्ता के बारे में फीडबैक भी लिया।
इस दौरान जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुर व एलयूएलएम प्रभारी नरेन्द्र परिहार सहित कार्मिक उपस्थित रहे।
---------------------------------------------------------------------
जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्प में हुए 430197 पंजीकरण
महंगाई राहत कैंपों में पंजीकरण करवाने के लिए लाभार्थियों में भारी उत्साह - 430197 registrations done in inflation relief camp in Jalore distinct
महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन के लिए आमजन में भारी उत्साह नजर आया। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 430197 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का सोमवार को आयोजन किया गया। 50 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 11 एवं नगर निकाय क्षेत्र में 4 शिविर आयोजित किया गया। इनमें 430197 लाभार्थियों द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया।
-------------------------------
आज यहां आयोजित किए गए शिविर - Camps held here today
सोमवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत चूरा, भंवरानी, बाला, रेवतड़ा, बैरठ, पुनासा, मांडोली, वणधर, चाटवाड़ा, पहाड़पुरा व डबाल में तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगरीय परिषद के वार्ड सं. 4 के लिए बैद्यनाथ महादेव मंदिर जालोर में, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 27 व 28 के लिए पंचायत समिति भीनमाल, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 3 के लिए वाल्मीकि आश्रम के पास, बाई पास रोड़ रानीवाड़ा एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 5 व 6 के लिए फायर स्टेशन में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंपों का आयोजन हुआ साथ ही निर्धारित 50 स्थानों पर स्थायी महंगाई राहत कैंप आयोजित हुए।
-------------------------------------------------
मंगलवार को इन स्थानों पर लगेंगे शहरी क्षेत्र में शिविर - Camps will be held at these places on Tuesday in urban areas
2 मई, मंगलवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगरीय परिषद के वार्ड सं. 4 के लिए बैद्यनाथ महादेव मंदिर जालोर में, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 27 व 28 के लिए पंचायत समिति भीनमाल, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 3 के लिए वाल्मीकि आश्रम के पास, बाई पास रोड़ रानीवाड़ा एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 5 व 6 के लिए फायर स्टेशन पर शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप का आयोजन किया जायेगा।
-------------------------------------------------
मंगलवार को इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में शिविर
जिले में 2 मई, मंगलवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत चूरा, भंवरानी, बाला, रेवतड़ा, बैरठ, पुनासा, मांडोली, वणधर, चाटवाड़ा, पहाड़पुरा, डबाल, विराणा व मेघावा में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईप कैंप आयोजित होंगे।
------------------------------------
इन स्थानों पर स्थायी कैंप निरंतर जारी
जालोर जिले में 50 स्थानों पर स्थायी महंगाई राहत कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------------
जसवंतपुरा में सरकी देवी, सुंदर देवी व केशी देवी को मिली महंगाई से राहत
जसवंतपुरा में आयोजित स्थायी महंगाई राहत कैंप के दौरान सरकी देवी कालबेलिया ने मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना व सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुंदर देवी कालबेलिया ने मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना एवं केशी देवी कालबेलिया ने मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना व इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जिस पर इन्हें इन योजनाओं से लाभांवित कर मुख्यमंत्री गारंटी प्रदान किए गए।
-----------------------------------------------------------------------
मांडोली में आयोजित शिविर में बोगी देवी नाजू देवी को मिला योजनाओं को लाभ
जसवंतपुरा के मांडोली में आयोजित महंगाई राहत कैंप में बोगी देवी व नाजू देवी ने विभिन्न योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया जिस पर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण कर लाभांवित किया गया।
कैंप के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कंवरलाल सोनी व अधिशाषी अभियंता वासुदेव चारण ने व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए।
-------------------------------------------------------------------------
कैंप में भीखी देवी, पुरी देवी व पुष्पा देवी हुई विभिन्न योजनाओं के तहत लाभांवित
सायला पंचायत समिति की बैरठ में आयोजित शिविर के दौरान कलापुरा निवारसी भीखी देवी तथा रेवतड़ा में आयोजित महंगाई राहत कैंप में पुरी देवी व पुष्पा देवी द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न प्रमुख योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने पर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण वितरित किए गए। इन योजनाओं के तहत लाभांवित होने पर इन्हें महंगाई से राहत मिलेगी।
---------------------------------------------
नगरपालिका भीनमाल में सुखी देवी को मिला लाभ - Sukhdev got benefit in Municipality Bhinmal
भीनमाल नगरपालिका में आयोजित महंगाई राहत कैंप के दौरान सुखी देवी को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने पर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड देकर लाभांवित किया गया।
--------------------------------------------------------------
पिता का नाम दुरूस्त होने से अब मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ - pita ka naam duroost hone se ab milega sarakaaree yojanaon ka laabh
प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत रामसीन में आयोजित शिविर के दौरान लालाराम को राजस्व रिकॉर्ड में अपने पिता का नाम दुरूस्त होने पर अब सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
रामसीन में आयोजित शिविर के दौरान शिविर प्रभारी जसवंतपुरा उपखण्ड अधिकारी सिद्धार्थ सांदू के समक्ष रामसीन निवासी लालाराम राव ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि मेरे पिता का नाम राजस्व रिकॉर्ड में लगभग 31 वर्षो से वजाराम के स्थान पर विजयदान चल रहा हैं जिससे उसे विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ एवं आवश्यक भूमि कार्यों से वंचित होना पड़ रहा हैं। जिस पर शिविर प्रभारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तहसीलदार जसवंतपुरा शंकरलाल मीना को आवश्यक जांच कर प्रकरण को मौके पर ही निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। जसवंतपुरा तहसीलदार भू-अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारी से तुरंत जांच रिपोर्ट तैयार करवा कर प्रस्तुत की।
उपखण्ड अधिकारी सिद्धार्थ सांदू ने रिपोर्ट के आधार पर विजयदान के स्थान पर वजाराम के नाम का शुद्धिकरण आदेश जारी कर राजस्व रिकॉर्ड में नाम दुरूस्त किया गया। जिस पर पुत्र लालाराम राव व उसके परिवारजनों ने राजस्व टीम का आभार जताया साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देते हुए प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत शिविरों में आमजन के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
----------------------------------------------------------------
संभागीय आयुक्त ने शिविरों में पहुँचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा - sambhaageey aayukt ne shiviron mein pahunchakar vyavasthaon ka liya jaayaja
संभागीय आयुक्त कैलाशचन्द मीणा द्वारा सोमवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत आहोर पंचायत समिति की भंवरानी ग्रा.पं. में आयोजित शिविर व महंगाई राहत कैंप में पहुँच व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर निशांत जैन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु उपस्थित रहे।
संभागीय आयुक्त ने पंचायत समिति आहोर की भंवरानी में आयोजित शिविर एवं महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया। उन्होंने केम्प प्रभारी, सहप्रभारी और अधिकारियों व कर्मचारियों को महंगाई राहत कैम्पों के दौरान अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों का पंजीयन कर उन्हें योजनाओं के तहत लाभांवित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने 10 प्रमुख योजनाओं में तहत रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी प्रदान किए।
उन्होंने कैंप स्थल पर छाया, पेयजल, चिकित्सा सहित जरूरी व्यवस्थाएँ देखी तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंपों के दौरान अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों का पंजीयन किया जायें। उन्होंने विभागीय हेल्प डेस्क पर पहुँच आवश्यक जानकारी लेकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
--------------------------------------------------------
संभागीय आयुक्त ने कृषकों को दी खातेदारी बंटवारे की प्रति -The divisional commissioner gave the copy of distribution of accounts to the farmers
प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत भंवरानी में आयोजित शिविर के दौरान प्रस्तुत खातेदारी नामांतकरण के प्रकरण पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, भू-अभिलेख निरीक्षक व पटवारी द्वारा खातेदार कपूराराम, केसाराम, हरिराम, पुनाराम, पारसमल, भंवरलाल, गजकी, सुआ, मोरकी, लाली देवी व रमेश कुमार को समझाईश करवाकर आपसी सहमति से खातेदारी कृषि भूमि का मौके पर ही बंटवारा किया गया।
शिविर के दौरान संभागीय आयुक्त कैलाशचन्द मीणा, जिला कलक्टर निशान्त जैन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु व आहोर उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह द्वारा कृषकों को खातेदारी भूमि के बंटवारे की प्रति प्रदान की गई। जिस पर खातेदार कृषकों के चेहरों पर मुस्कान आ गई।
कृषकों ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए प्रशासन गाँवों के संग अभियान की सराहना की।
इस दौरान आहोर उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, सवाराम पटेल, तहसीलदार हितेश त्रिवेदी, विकास अधिकारी मंछाराम, नायब तहसीलदार गेनाराम मीणा, गलबाराम मीणा, आमसिंह परिहार, मांगीलाल चौधरी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी व बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाने आए लाभार्थी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें