पिता कि स्मृति पर भामाशाह चौधरी करनाराम ने पक्षीघर का निर्माण करवाया - JALORE NEWS
pita-ki-smrti-par-bhaamaashaah-chaudharee-karanaaraam-ne-paksheeghar-ka-nirmaan-karavaaya |
पिता कि स्मृति पर भामाशाह चौधरी करनाराम ने पक्षीघर का निर्माण करवाया - JALORE NEWS
जालोर ( 1 मई 2023 ) बिशनगढ़ निकटवर्ती डांगरा ग्राम पंचायत के चौधरी करनाराम ने अपने पिता राजाराम/पेलाहदाराम की स्मृति में पक्षी घर का निर्माण करवाया । वकील गेमर सिंह ने बताया कि चौधरी करनाराम ने अपने पिता के स्मृति के रूप में पक्षी घर का नवनिर्माण कर जालोर उपजिला प्रमुख पेपीदेवी/ भारता राम, सरपंच चौपराम की मौजूदगी में गांव के साथ पक्षी को समर्पित किया ।
वहीं जिला प्रमुख पेपीदेवी ने इस नेक कार्य के लिए चौधरी करनाराम का माला और साफ़ा पहनाकर सम्मानित किया। वहीं सरपंच चौपराम ने बताया कि कार्यक्रम के बाद सुभद्रा माता मन्दिर डांगरा में भोजन प्रसादी रखी गई थी जिसमें मौजूद ग्रामीणो ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में चौधरी करनाराम के साथ जिला प्रमुख पेपीदेवी, सरपंच चौपराम, सुभद्रा माता मन्दिर पुजारी नथाराम, डॉक्टर रमेश कुमार, वकील गेमर सिंह, चौधरी जुठाराम मोतीराम नवांपुरा राधेश्याम के साथ ग्रामीण मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें