मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन का काम जारी दूसरी तिमाही में अब तक 2719 जुड़े नए मतदाता - JALORE NEWS
matadaata-soochee-mein-naam-jodane-hataane-evan-sanshodhan-ka-kaam-jaaree |
मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन का काम जारी दूसरी तिमाही में अब तक 2719 जुड़े नए मतदाता - JALORE NEWS
जालोर ( 5 मई 2023 ) जिले में मतदाता सूची को अद्यतन करने का काम निरन्तर जारी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि चालू वर्ष की दूसरी तिमाही में अब तक 2 हजार 719 नये मतदाताओं का पंजीकरण किया गया है। इनमें से 1 हज़ार 46 महिलाएं तथा 1 हज़ार 673 पुरूष मतदाता हैं।
उन्होंने बताया कि नाम हटाने के लिए प्राप्त आवेदनों में से 161 आवेदकों के नाम निर्वाचक नामावली से हटा दिए गये हैं एवं 3 हजार 189 मतदाताओं के विवरण में संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरक सूची विभाग की वेबसाइट एवं संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास देखी जा सकती है।
उन्होंनने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 5 जनवरी 2023 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है परंतु मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने या संशोधन कराने के लिए अद्यतन कार्यक्रम जारी है। आमजन की सुविधा एवं सुगमता को देखते हुए ऑनलाइन पोर्टल, एनवीएसपीएपवोटर हेल्पलाइन एप तथा बीएलओ एप के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
--------------------------------------------------------
17 वर्ष से अधिक आयु के युवा मतदाता सूची में जुड़वाएं नाम - 17 varsh se adhik aayu ke yuva matadaata soochee mein judavaen naam
उन्होंने 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवा मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र 6 में अग्रिम रूप से अपना आवेदन प्रस्तुत करें ताकि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने पात्रता दिनांक जो पूर्व में प्रत्येक वर्ष की एक जनवरी थी अब उसके स्थान पर 4 पात्रता दिनांक प्रत्येक वर्ष की एक जनवरी, एक अप्रेल, एक जुलाई और एक अक्टूबर कर दी है।
उल्लेखनीय है कि जिले में पहली तिमाही में एक जनवरी 2023 से 31 मार्च 2023 के मध्य 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले लगभग 1 हजार 300 युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा चुका है। निर्वाचन विभाग द्वारा मुहिम स्तर पर नव मतदाताओं का पंजीकरण 18 वर्ष की आयु पूरी करने के 100 दिवस के भीतर किया गया है।
----------------------------------------------------------------
आसाणा के सरंपच चुनाव में निर्वाचित पीराराम का निर्वाचन निरस्त, सरपंच पद रिक्त घोषित -; Election of Piraram elected in Asana's sarpanch election cancelled, sarpanch post declared vacant
जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने आदेश जारी कर सायला पंचायत समिति की आसाणा ग्राम पंचायत के सरपंच पद के चुनाव में निर्वाचित पीराराम के निर्वाचन को निरस्त/शून्य किया है।
माननीय जिला न्यायाधीश जालोर द्वारा प्रकरण संख्या सिविल एमआईएसई (इलेक्शन पिटीशन) नं. 10/2020 वरदसिंह बनाम पीराराम, सरपंच ग्राम पंचायत आसाणा व अन्य में 22 मार्च, 2023 को पारित निर्णय के अनुसार ग्राम पंचायत आसाणा के सरपंच पद के लिए चुनाव में निर्वाचित पीराराम के निर्वाचन को निरस्त/शून्य किया गया है तथा न्यायालय द्वारा पारित निर्णय की पालना एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत आसाणा के सरपंच पद का पद रिक्त घोषित किया गया है।
"jalore news today live"
"jalore news teacher name"
"jalore news whatsapp group link"
"jalore news rajasthan patrika epaper"
"jalore news school"
"jalore news video"
"jalore news channel"
"jalore news twitter"
"jalore news rajasthan"
"rajasthan jalore news"
"surana jalore news"
"sayla jalore news today"
"rajasthan jalore news live"
"dainik bhaskar jalore news"
"rajasthan patrika jalore news"
"rajasthan jalore news in english"
"rajasthan jalore news today"
"jila jalore news"
"rajasthan patrika sirohi jalore news today"
"jalore rajasthan news"
"jalore school news"
"jalore live news"
"jalore ki news"
"jalore accident news"
"jalore surana news"
"jalore district news"
"jalore accident news today"
"jalore patrika news paper today"
"jalore student death news"
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें