महंगाई राहत कैम्पों में अधिकाधिक संख्या में पात्र लाभार्थियों को जोड़ना सुनिश्चित करें- जिला कलक्टर - JALORE NEWS
Make-sure-to-add-maximum-number-of-eligible-beneficiaries-to-inflation-relief-camps-District-Collector |
महंगाई राहत कैम्पों में अधिकाधिक संख्या में पात्र लाभार्थियों को जोड़ना सुनिश्चित करें- जिला कलक्टर - JALORE NEWS
जालोर ( 5 मई 2023 ) जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में गुरुवार सायंकाल जिले में आयोजित किए जा रहे प्रशासन गांव के संग अभियान, प्रशासन शहरों के संग अभियान व महंगाई राहत कैम्पों में वर्तमान तक अर्जित की गई प्रगति को लेकर वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने कहा कि इन कैंपों में लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए डोर-टू-डोर विशेष अभियान शुरू किया जाए जिसके माध्यम से इन कैंपों के बारे में उचित प्रकार से प्रचार-प्रसार हो सकें साथ ही अधिकाधिक संख्या में योजनाओं में लाभार्थियों का पंजीकरण सुनिश्चित हो सकें। उन्होंने अधिकारियों को कैंपों का निरीक्षण करने एवं व्यवस्थाओं का प्रभावी तरीके से मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया ।
उन्होंने वीसी के माध्यम से जुड़े उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों, नायब तहसीलदारों सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को कैंप स्थलों पर छाया, पानी, चिकित्सा सुविधा, ओआरएस घोल, क्राउड मैनेजमेंट, मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों के वितरण, डाटा अपडेशन सहित व्यवस्थाएँ एवं प्रबंधन सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने लाभार्थियों से संवाद कर पात्र लाभार्थियों को अधिकतम लाभ दिये जाना सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कैंपों में पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम सहित हेल्प डेस्क व्यवस्थाओं को लेकर विशेष ध्यान दिया जावें।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता एम. के. व्यास, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक अशोक विश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा वीसी के माध्यम से उपखंड अधिकारी सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें