मोदीजी के संभावित दौरे को लेकर भाजपा नगर मंडल जालोर की बैठक संपन्न - JALORE NEWS
modeejee-ke-sambhaavit-daure-ko-lekar-bhaajapa-nagar-mandal-jalor-kee-baithak-sampann |
मोदीजी के संभावित दौरे को लेकर भाजपा नगर मंडल जालोर की बैठक संपन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 6 मई 2023 ) भाजपा नगर मंडल जालौर की बैठक देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 मई आबूरोड संभावित दौरे को लेकर आयोजित हुई।बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने की।वही विशिष्ठ अतिथि के नाते पूर्व नगर अध्यक्ष छगनदास रामावत उपस्थित थे।
नगर महामंत्री व पार्षद दिनेश महावर ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के 10 मई को आबूरोड संभावित दौरे को लेकर सभी शक्ति केंद्रों पर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है उसी क्रम में एक शक्ति केंद्र पर बैठक आयोजित की गई।
बैठक में नगर अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने कहा कि हम सबको मोदी जी के आबूरोड कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाना होगा।हम सबको इस सुनहरे अवसर का फायदा लेना है।
पूर्व नगर अध्यक्ष छगन दास रामावत ने कार्य विभाजन को लेकर बात रखी।
इस अवसर पर नगर महामंत्री व पार्षद दिनेश महावर नगर उपाध्यक्ष व पार्षद मेथी देवी शक्ति केंद्र पालक व नगर उपाध्यक्ष राजकुमार चौहान आईटी जिला सहसंयोजक अचल सिंह परिहार शक्ति केंद्र संयोजक संजय बोराणा अर्जुन सिंह पवार अशोक सुंदेशा बुथ अध्यक्ष योगेश खत्री चतराराम गहलोत लालाराम घांची राजू सोलंकी ओटी देवी सरिका देवी शुभम सहित कहि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें