राजेंद्र पूनम के सदस्यों ने तीर्थ यात्रा के दौरान की प्रभु भक्ति - JALORE NEWS
raajendr-poonam-ke-sadasyon-ne-teerth-yaatra-ke-dauraan-kee-prabhu-bhakti |
राजेंद्र पूनम के सदस्यों ने तीर्थ यात्रा के दौरान की प्रभु भक्ति - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल / बैगलूरू ( 6 मई 2023 ) राजेन्द्र पूनम ग्रुप के 75 सदस्यों ने पूर्णिमा के अवसर पर आदाणी तीर्थ यात्रा का लाभ लिया ।
ग्रुप के सदस्य मांगीलाल सोफाडीया ने बताया कि बैगलूरू से भक्त गण पूर्णिमा के अवसर पर पेद् दतुम्बलम् तीर्थ यात्रा पर गये । वहां पर तीर्थंकर पार्श्वमणि पार्श्वनाथ की दिन भर सेवा पूजा की । इस यात्रा के आयोजन का लाभ भी सामुहिक रूप से लिया जाता है । वहां पर सभी लोगों ने प्रभु भक्ति का आनंद उठाया । इस दौरान नये नये भक्तों का जुडाव हो रहा है । जिसमें युवा, जवान, महिला, बच्चे एवं वरिष्ठ नागरिक भी सम्मिलित रहे ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर सुभाष सवाणी, शेषमल भंडारी, रमेश बालर, जुगराज भंडारी, विक्रम सवाणी, जयंतीलाल बालर, हुकमीचद कांकरीया, दिनेशकुमार, रमेश दातेवाडीया, पृथ्वीराज, जुगराज वेदमुथा, प्रकाशचद, बाबुलाल सोफाडीया, मनोरमल, हर्ष, विनोद, हीराचद, जितेन्द्र, दिलीप काकरीया, हितेष, हेमत, रिध, हुलस, गणेश, चपालाल, रमेश विमल श्रीश्रीमाल, मुकेश, यतीन्द्र, सीमादेवी, दाईबाई, सूखीदेवी, कवीतादेवी, मंजुदेवी, प्रकाशदेवी, ममतादेवी, जशोदादेवी, सुआबाई, कान्तादेवी, अलकादेवी, निर्मलादेवी, विमलादेवी, सहित कई सुश्रावक एवं सुश्राविका उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें