जालोर जिले में महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन के लिए बड़ी संख्या में लाभार्थी पहुंचे - JALORE NEWS
shivir-mein-bijalee-kanekshan-milane-se-gaadara-raam-ka-ghar-hua-roshan |
जालोर जिले में महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन के लिए बड़ी संख्या में लाभार्थी पहुंचे - JALORE NEWS
जालोर ( 6 मई 2023 ) मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन को लेकर आमजन बड़ी संख्या में नजर आए। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 671734 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का शनिवार को आयोजन किया गया। 50 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 9 एवं नगर निकाय क्षेत्र में 1 शिविर आयोजित किया गया। इनमें 671734 लाभार्थियों द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया।
--------------------------------------------
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ - in yojanaon mein laabhaarthiyon ne praapt kiya laabh
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 111297, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 111297, इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए 61625, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 85538, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 13816, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 88468, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 68876, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 55297, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 68251 एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 7269 लाभार्थियों का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
---------------------------------
आज यहां आयोजित किए गए शिविर - aaj yahaan aayojit kie gae shivir
शनिवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत दीगांव, वेडिया, बावडी, सिराणा, डाबली, करवाड़ा, दांतवाड़ा, सांकड़ व लाछीवाड़ में तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 6 के लिए लाल पोल के अंदर जालोर स्थित सामुदायिक भवन में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंपों का आयोजन हुआ साथ ही निर्धारित 50 स्थानों पर स्थायी महंगाई राहत कैंप आयोजित हुए।
-------------------------------------------------------
रविवार को शिविर व महंगाई कैंप का रहेगा अवकाश - ravivaar ko shivir va mahangaee kaimp ka rahega avakaash
प्रशासन गाँवों व शहरों के संग अभियान के तहत शिविरों व महंगाई राहत कैंपों का 7 मई, रविवार को अवकाश रहेगा। आगामी शिविर व महंगाई राहत कैंप 8 मई, सोमवार को आयोजित होंगे।
------------------------------------------------
सोमवार को इन स्थानों पर लगेंगे शहरी क्षेत्र में शिविर - somavaar ko in sthaanon par lagenge shaharee kshetr mein shivir
8 मई, सोमवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 7 के लिए लाल पोल के अंदर जालोर स्थित सामुदायिक भवन, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 6, 7 व 8 के लिए राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल करड़ा रोड़ भीनमाल, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 5 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नट कॉलोनी रानीवाड़ा एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 9 व 10 के लिए नर्मदा कॉलोनी डाक बंगला, सांचौर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप का आयोजन किया जायेगा।
----------------------------------------------------
सोमवार को इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में शिविर - somavaar ko in sthaanon par lagenge graameen kshetr mein shivir
जिले में 8 मई, सोमवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के सिवणा, भैंसवाड़ा, अजीतपुरा, तेजा की बेरी, सांगाणा, नोहरा, तातोल, भादरूणा, भाटकी, चैनपुरा, लाखनी, कोटड़ा व मौखातरा में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईप कैंप आयोजित होंगे।
----------------------------------------
इन स्थानों पर स्थायी कैंप निरंतर जारी - in sthaanon par sthaayee kaimp nirantar jaaree
जालोर जिले में जालोर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सियाणा की बस स्टेण्ड स्थित पुरानी पंचायत, ग्रा.पं. बागरा के पंचायत भवन, ग्रा.पं. बाकरा रोड़ व ग्रा.पं. बादनवाड़ी के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, आहोर पंचायत समिति में पंचायत समिति परिसर, ग्रा.पं. भाद्राजून के सार्वजनिक निर्माण विभाग भवन, ग्रा.पं. उम्मेदपुर व ग्रा.पं. चांदराई के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र व ग्रा.पं. भोरड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सायला पंचायत समिति में पंचायत समिति परिसर, जीवाणा, पांथेड़ी व उम्मेदाबाद ग्रा.पं. के भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, भीनमाल पंचायत समिति में ग्रा.पं. पुनासा, भरूड़ी, भागलसेफ्टा व सेरणा के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, जसवंतपुरा पंचायत समिति में पंचायत समिति परिसर, ग्रा.पं. रामसीन के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र व ग्रा.पं. पावली के ग्राम पंचायत परिसर, रानीवाड़ा पंचायत समिति में ग्रा.पं. मालवाड़ा, बडगांव व करड़ा के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, सांचौर पंचायत समिति में ग्रा.पं. सरवाना, गोलासन व अरणाय के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र एवं पंचायत समिति सांचौर के सभागार भवन, चितलवाना पंचायत समिति में पंचायत समिति परिसर, ग्रा.पं. झाब व सुराचंद के राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं ग्रा.पं. डूंगरी के रा.उ.मा.विद्यालय में, बागोड़ा पंचायत समिति में ग्रा.पं. बागोड़ा के ग्राम पंचायत परिसर, ग्रा.पं. धुम्बडिया के सहायक अभियंता, जोविविएनएल कार्यालय, ग्रा.पं. मोरसीम व सेवड़ी के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र तथा सरनाऊ पंचायत समिति में ग्रा.पं. सरनाऊ, सुरावा व सेडिया के राजीव गांधी सेवा केन्द्र तथा जालोर नगरीय निकाय क्षेत्र में पंचायत समिति जालोर, नगर परिषद कार्यालय जालोर, महिला पुलिस थाना जालोर व नेहरू उद्यान जालोर के पास स्थित मण्डलेश्वर महादेव मंदिर, भीनमाल नगरीय निकाय क्षेत्र में नगर पालिका परिसर भीनमाल, पंचायत समिति परिसर भीनमाल व राजकीय अस्पताल के सामने गांधी सर्कल के पास भीनमाल, रानीवाड़ा नगरीय निकाय क्षेत्र में पंचायत समिति रानीवाड़ा तथा सांचौर नगरीय निकाय क्षेत्र में शोमाला का गोलिया सांचौर, नगरपालिका कार्यालय सांचौर, इंन्दिरा वाचनालय सांचौर व न्यू बस स्टेण्ड सांचौर में स्थायी महंगाई राहत कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
-------------------------------------------------------
भीखाराम व मरेमाजी को मिला सभी 9 योजनाओं का लाभ - Bhikharam and Maremaji got the benefit of all 9 schemes
सरनाऊ पंचायत समिति क्षेत्र में आयोजित महंगाई राहत कैंप के तहत सांकड़ कैंप में भीखाराम एवं लाछीवाड़ कैंप में मरेमाजी को मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना व मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना सहित सभी 9 योजनाओं का लाभ मिला। जिसकी खुशी से उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व प्रशासन का आभार जताया।
-------------------------------------------------------------------------
पावली में आयोजित कैंप में धुखाराम देवासी को मिला 7 योजनाओं का लाभ - Dhukharam Devasi got the benefit of 7 schemes in the camp organized in Pavli
जसवंतपुरा पंचायत समिति की पावली ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैंप के दौरान धुखाराम देवासी को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना व मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना सहित कुल 7 योजनाओं का लाभ मिला। जिसकी खुशी से उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए महंगाई से राहत देने वाले इस प्रकार के कार्यों की सराहना की।
-------------------------------------------------------------
शिविर में बिजली कनेक्शन मिलने से गाडराराम का घर हुआ रोशन - shivir mein bijalee kanekshan milane se gaadaraaraam ka ghar hua roshan
प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत सरनाऊ पंचायत समिति की लाछीवाड ग्रा.पं. में आयोजित शिविर व महंगाई राहत कैंप के दौरान बीपीएल गाडराराम को घरेलू विद्युत कनेक्शन मिलने से उसका घर रोशन होगा।
शिविर में लाछीवाड़ निवासी बीपीएल गाडराराम ने शिविर प्रभारी सांचौर उपखण्ड अधिकारी संजीव खेदार के समक्ष उपस्थित होकर बताया कि वह बीपीएल श्रेणी का है तथा उसके घर बिजली का कनेक्शन नहीं है। इस पर शिविर प्रभारी ने विद्युत विभाग के कार्मिकों को निर्देशित कर गाडराराम को बीपीएल श्रेणी के तहत निःशुल्क विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन करवाकर मौके पर ही गाडराराम को विद्युत मीटर प्रदान किया।
निःशुल्क बिजली कनेक्शन मिलने की खुशी में गाडराराम ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि मेरे घर में भी अब दूसरे घरों की तरह बिजली आने से रोशनी होगी तथा हमारा परिवार भी रोशनी में खाना बना पाएगा साथ ही महँगाई राहत कैंप में 100 यूनिट तक के बिजली बिल माफ़ होने से लाइट भी निःशुल्क मिल सकेंगी।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें