जालोर जिले में महंगाई राहत कैंपों के दौरान पंजीयन के लिए लाभार्थियों की उमड़ी भीड़ - JALORE NEWS
shram-raajy-mantree-ne-virol-mein-aayojit-kaimp-ka-nireekshan-kar-dekhee-vyavasthaen |
जालोर जिले में महंगाई राहत कैंपों के दौरान पंजीयन के लिए लाभार्थियों की उमड़ी भीड़ - JALORE NEWS
जालोर ( 10 मई 2023 ) मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन को लेकर आमजन की भीड़ नजर आई। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 871151 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का बुधवार को आयोजन किया गया। 50 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 11 एवं नगर निकाय क्षेत्र में 1 शिविर आयोजित किया गया। इनमें लाभार्थियों द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया।
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ - Beneficiaries received benefits in these schemes
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 144608, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 144608, इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए 77229, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 107533, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 18118, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 114253, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 97352, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 70892, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 88880 एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 7678 लाभार्थियों का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
------------------------------------
आज यहां आयोजित किए गए शिविर - Camps held here today
बुधवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत सियाणा, चांदराई, पांचोटा, सुराणा, निम्बावास, पावली, सिलासन, गोलासन, विरोल, आकोली व खिरोड़ी में तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 8 के लिए लाल पोल के अंदर जालोर स्थित सामुदायिक भवन में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंपों का आयोजन हुआ साथ ही निर्धारित 50 स्थानों पर स्थायी महंगाई राहत कैंप आयोजित हुए।
-------------------------------------------------
गुरूवार को इन स्थानों पर लगेंगे शहरी क्षेत्र में शिविर -Camps will be held at these places on Thursday in urban areas
11 मई, गुरूवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 8 के लिए लाल पोल के अंदर जालोर स्थित सामुदायिक भवन में, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 16 व 17 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अस्पताल रोड़ भीनमाल, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 6 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आमपुरा एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 11 व 12 के लिए हिंगलाज नगर हनुमान मंदिर सांचौर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप का आयोजन किया जायेगा।
-------------------------------------------------
गुरूवार को इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में शिविर - Camps will be held in rural areas at these places on Thursday
जिले में 11 मई, गुरूवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के सियाणा, चांदराई, पांचोटा, सुराणा, निम्बावास, पावली, सिलासन, गोलासन, विरोल, आकोली, खिरोड़ी, मोरसीम व नई मोरसीम में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईप कैंप आयोजित होंगे।
-------------------------------------
इन स्थानों पर स्थायी कैंप निरंतर जारी - in sthaanon par sthaayee kaimp nirantar jaaree
जालोर जिले में 50 स्थायी महंगाई राहत कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
-------------------------------------------------------------
आहोर कैंप में चुनाराम मीणा को मिला सभी 9 योजनाओं का लाभ
आहोर पंचायत समिति में चल रहे स्थायी महंगाई राहत कैंप में चुनाराम मीणा को मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना व मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना सहित सभी 9 योजनाओं का लाभ मिला। जिसकी खुशी से उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व प्रशासन का आभार जताया।
-------------------------------------------------------------------------
श्रम राज्य मंत्री ने विरोल में आयोजित कैंप का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएँ - shram raajy mantree ne virol mein aayojit kaimp ka nireekshan kar dekhee vyavasthaen
राज्य के श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने बुधवार को सांचौर पंचायत समिति की विरोल ग्रा.पं. में प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कैंप में राज्य के श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग (स्वतंत्र प्रभार), राजस्व विभाग राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के हितों के लिए प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए 24 अप्रेल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा हैं। इन महंगाई कैंपों में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार योजना, इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना व मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत पंजीकरण किया जाकर आमजन को महंगाई से राहत दिलाई जा रही हैं।
महंगाई राहत कैंपों के दौरान उन्होंने लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने पर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। उन्होंने केम्प प्रभारी, सहप्रभारी और अधिकारियो, कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश देते हुए कहा की 24 अप्रेल से 30 जून तक संचालित हो रहे महंगाई राहत कैम्पों के दौरान कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे।
इस दौरान सांचौर उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार खेदर, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाने आए लाभार्थी उपस्थित रहे।
-----------------------------------------------------
शिविर में भाईयों के मध्य आपसी सहमति से हुआ खातेदारी भूमि का बंटवारा
श्रम मंत्री ने भाईयों को बंटवारा की प्रतिलिपि प्रदान की - Labor Minister provided copy of partition to brothers
सांचौर पंचायत समिति की विरोल ग्रा.पं. में आयोजित शिविर के दौरान आपसी सहमति से कुल 16.91 हैक्टेयर खातेदारी भूमि का 3 भाईयों के मध्य बंटवारा हुआ।
शिविर प्रभारी सांचौर उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार खेदर के समक्ष परिवाद प्रस्तुत होने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित देकर प्राप्त परिवाद का अवलोकन करवाया तथा प्रतापगढ़ ग्राम में स्थित खसरा नं. 12 की कुल 16.91 हैक्टेयर भूमि के खातेदार तीन भाई भगवान सिंह, ईश्वर सिंह व मंगलसिंह के मध्य बंटवारे के लिए समझाईश कर आपसी सहमति से भूमि का बंटवारा किया गया।
राज्य के श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने भाईयों को बंटवारे की प्रतिलिपि प्रदान की जिस पर उन्होंने श्रम मंत्री व प्रशासन का आभार जताते हुए राज्य सरकार के कार्यों की सराहना की।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें