Badmer news चैन्नई से 80 किलो चांदी चुराई, बाड़मेर में फरारी काट रहे दो सगे भाई गिरफ्तार
![]() |
80-kg-silver-stolen-from-Chennai-two-real-brothers-caught-absconding-in-Barmer |
Badmer news चैन्नई से 80 किलो चांदी चुराई, बाड़मेर में फरारी काट रहे दो सगे भाई गिरफ्तार
बाड़मेर ( 11 जुन 2023 ) Badmer news चेन्नई से 80 किलो चांदी चोरी के मामले में सिणधरी, रागेश्वरी व चेन्नई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए पिछले 4 माह से फरार दो सगे भाइयों को दस्तयाब किया। इसी कार्रवाई के दौरान पुलिस को देख एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध डोडा पोस्त व नकदी के साथ पकड़ा है।
पुलिस के अनुसार फरवरी 2023 में पुलिस थाना सी-2 एलीफेंट गेट चेन्नई में 80 किलोग्राम चांदी चोरी कर ले जाने के संबंध में दर्ज मामले में आरोपी मुकेश कुमार व उसका सगा भाई रमेश कुमार पुत्र हेमाराम जाट निवासी देवड़ा पुलिस थाना झाब पिछले 4 माह से फरार चल रहा था। उसके बाड़मेर जिले में छिपे होने की जानकारी मिलने पर तलाशी शुरू की गई। सिणधरी थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार मय टीम ने चेन्नई पुलिस के साथ आरोपियों के बारे में जानकारी लेकर रागेश्वरी थाना क्षेत्र के हुड्डों का तला अणखिया में अलसुबह दबिश दी। दोनों को दस्तयाब किया। वहीं चोरी के संबंध में पूछताछ कर आरोपी के कब्जे से जालोर जिले में रहवासी मकान से 50 किलो चांदी बरामद की है। आरोपी एक ढाणी के बहार सोए हुए मिले, दोनों को दस्तयाब कर थाने लाया गया।
गिरफ्तार करने गई पुलिस को मिला अवैध डोडा पोस्त
चेन्नई पुलिस के साथ सिणधरी पुलिस की ओर से चांदी चोरी मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस को देखकर वहीं एक संदिग्ध व्यक्ति के भागने की जानकारी मिली। इस पर रागेश्वरी पुलिस को मौके पर बुलाकर संयुक्त पुलिस टीम की ओर से संदिग्ध रमेश कुमार पुत्र मगाराम जाट निवासी अणखिया की रहवासी ढाणी के पास बने चारा बाड़े की तलाशी लेकर प्लास्टिक के तीन कट्टों में छुपा कर रखा 65 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी से डोडा पोस्ट खरीद के संबंध में पूछताछ शुरू की है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि चैन्नई तमिलनाडु मे 80 किलोग्राम चांदी चोरी के प्रकरण में मुख्य आरोपीयो की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री सुभाषचन्द, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा व श्री शुभकरण, वृताधिकारी गुडामालानी के सुपरविजन में श्री सुरेन्द्र कुमार उ.नि. थानाधिकारी सिणधरी मय पुलिस टीम व श्री नीम्बसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आरजीटी मय पुलिस टीम द्वारा चैन्नई पुलिस टीम के साथ कार्यवाही करते हुए चैन्नई तमिलनाडु से 80 किलोग्राम चांदी चोरी के प्रकरण में पिछले 04 माह से फरार दोनों मुख्य आरोपियों मुकेश कुमार व रमेश कुमार को दस्तयाब करवाकर उनके कब्जा से 50 किलोग्राम चुराई गई चांदी बरामद किया गया है ।
पुलिस कार्यवाहीः-
श्री सुरेन्द्र कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा चैन्नई (तमिलनाडू) के 80 किलोग्राम चांदी चोरी के प्रकरण में मुलजिमानों की दस्तयाबी हेतू चैन्नई पुलिस टीम के साथ वारदात मे शरीक आरोपियां के छुपे ठिकाना के बारे में जानकारी लेकर मुखबीर से आसूचना संकलन करते हुए आज दिनांक 10.06.2023 को अलसुबह सरहद हुडों का तला अणखिया हल्का पुलिस थाना आरजीटी रावलीनाडी में एक रहवासी ढाणी पर दबिश देकर दोनों आरोपी मुकेश कुमार व रमेशकुमार पिसरान हेमाराम जातियान जाट निवासीयान देवड़ा पुलिस थाना झाब जिला जालोर को ढाणी के आगे सोये हुय को दस्तयाब किया जाकर चांदी के सम्बंध में पूछताछ की जाकर आरोपियों के कब्जा से उनके रहवासी मकान जिला जालौर से 50 किलोग्राम चांदी बरामद करने मे सफलता हासिल की गई।
घटना का विवरणः-
फरवरी 2023 मे पुलिस थाना सी-2 एलीफेन्ट गेट चैन्नई तमिलनाडु में 80 किलोग्राम चांदी चोरी कर ले जाने के सम्बंध में दर्ज प्रकरण मे आरोपी मुकेश कुमार व रमेश कुमार पुत्र हेमाराम जातियान जाट निवासीयान देवडा पुलिस थाना झाब जिला जालोर पिछले 4 माह से फरार होने एवं बाड़मेर जिले मे छिपे होने की जानकारी मिलने पर तलाश व पतारसी शुरू की गई।
आरोपी का नाम पता
मुकेश कुमार निवासी देवड़ा पुलिस थाना झाब जिला जालोर
रमेशकुमार पिसरान हेमाराम जातियान जाट निवासीयान देवड़ा पुलिस थाना झाब जिला जालोर
कार्यवाही के दौरान यह टीम में शामिल
सिणधरी थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार, हैड कांस्टेबल कानाराम, बांकाराम, कांस्टेबल लाभूराम, रामाराम, उदाराम, जोगेंद्र कुमार, नारायणराम, आरजीटी थाना निम्ब सिंह, हैड कांस्टेबल मनोहर लाल, कांस्टेबल डालूराम, ईश्वर सिंह शामिल रहे। पुलिस थाना सीटू एलीफेंट गेट चेन्नई की टीम में इंस्पेक्टर जीएस पुष्पराज, सब इंस्पेक्टर पुनपाण्डियन, हैड कांस्टेबल सुब्रमण्यम, कांस्टेबल सेनिथल, सुगमार शामिल रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें