bhinmal news सेजवानी आध्यात्मिक शिविर के लिए सन टू ह्यूमन के 81 साधक रवाना
![]() |
81-seekers-of-Sun-to-Human-leave-for-Sejwani-spiritual-camp |
bhinmal news सेजवानी आध्यात्मिक शिविर के लिए सन टू ह्यूमन के 81 साधक रवाना
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 15 जुन 2023 ) bhinmal news सन टू ह्यूमन संस्था के बैनर तले कन्हैयालाल खण्डेलवाल के नेतृत्व में चार दिवसीय साधना शिविर के लिए स्थानीय नेहरू बालोद्यान से 51 साधकों का दल बस द्वारा व शेष 30 निजी वाहन द्वारा रवाना हुए । सन टू ह्यूमन के प्रेणता परम आलय के यहां पर आयोजित शिविर गत 14 से 19 अप्रेल के शिविर में जुटे 2000 साधको में 81 साधक ऊर्जा शिविर में भाग लेने सेजवानी जा रहे है । साथ में वे दो ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी करेंगे।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इसमें बस द्वारा गुरुवार को 51 साधको के दल को रवाना किया गया। उल्लेखनीय है कि उस ऊर्जा शिविर के बाद अनवरत नेहरू बालोद्यान में नित्य सुबह 6 से 7 बजे तक योग साधना हो रही है । इसी प्रकार हर रविवार को ऊर्जावान नाश्ते का आयोजन भी हो रहा है। बस में व्यवस्था के लिए जोगाराम चौधरी, नारायणलाल जांगिड़, हरिराम विश्नोई, दिनेश भाटी, नवरत्न अग्रवाल साथ रहेंगे।
बस को नेहरू पार्क से रवाना करने के लिए माणकमल भंडारी, देवेंद्र भंडारी, हुक़ूमराज मेहता, अशोक धारीवाल, संदीप देसाई, किशोर सुथार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें