बिपरजॉय चक्रवाती तूफान-आंधी-बारिश के मद्देजर डिस्कॉम ने स्थापित किए नियंत्रण कक्ष
Keep-away-from-common-electrical-system |
JALORE NEWS बिपरजॉय चक्रवाती तूफान-आंधी-बारिश के मद्देजर डिस्कॉम ने स्थापित किए नियंत्रण कक्ष
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर ( 15 जुन 2023 ) JALORE NEWS डिस्कॉम की ओर से जालोर जिले में चक्रवाती तूफान ‘‘बिपरपजॉय’’ के चलते आंधी व भारी बारिश होने के मद्देनजर बिजली आपूर्ति सम्बन्धी शिकायतों व विद्युत तंत्र क्षतिग्रस्त संबंधी सूचनाओं के लिए जिला मुख्यालय एवं खंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गये है।
जोधपुर डिस्कॉम जालोर के अधीक्षण अभियन्ता महेश कुमार व्यास ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार दिनांक 16 से 18 जून तक बिपोर्जोय चक्रवाती तूफान को देखते हुए जिला जालोर को रेड जोन घोषित किया गया है जिसमें लगभग 244 एमएम से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है तथा तीव्र हवाएं, अंधड, आंधी तूफान, चक्रवात व भारी बारिश एवं आकाशीय बिजली की प्रबल संभावना है। ऐसी स्थिति में विद्युत तंत्र के क्षतिग्रस्त होने एवं विद्युत आपूर्ति बाधि होने की समस्या के चलते उपभोक्ताओं की समस्याओं एवं शिकायतों के निराकरण के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किए है। जिसमें सभी आमजन व उपभोक्ता अपनी शिकायत निर्धारित नियंत्रण कक्ष में दर्ज करवाकर समस्या का निस्तारण करवा सकते है।
उन्होंने बताया कि वृत कार्यालय स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02973-222535 है। जबकि जालोर खंड कार्यालय स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क नम्बर 9251646128 व 9251646129, सायला खंड कार्यालय स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क नंबर 9251646130 व 9251646131, भीनमाल खंड कार्यालय स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क नंबर 9251646132 व 9251646133, रानीवाडा खंड कार्यालय स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क नंबर 9251646135, सांचोर खंड कार्यालय स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क नंबर 9251646136 व 9251646137 है तथा टोल फ्री नम्बर 1800 180 6045 है। इसी तरह खंड जालोर के अधिशाषी अभियन्ता के नम्बर 9413359485, खंड भीनमाल के अधिशाषी अभियन्ता के नम्बर 9413359495 व 9413373048, खंड सांचोर के अधिशाषी अभियन्ता का नम्बर 9413359487, खंड रानीवाडा के अधिशाषी अभियन्ता का नम्बर 9414374784, सायला खंड के अधिशाषी अभियन्ता का नम्बर 9414674797 है। आमजन एवं उपभोक्तागण अपनी विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायत सम्बन्धित क्षेत्र के हेल्प डेस्क नम्बर पर या सम्बन्धित उपखंड कार्यालय स्तर पर संधारित शिकायत पंजिका में दर्ज करवाकर उसका निस्तारण करवा सकते है।
----------------------------------
आमजन विद्युत तंत्र से दूरी रखें - Keep away from common electrical system
अधीक्षण अभियन्ता जालोर महेश कुमार व्यास ने बताया कि आंधी-बारिश व गर्मी बढने के साथ ही विद्युत उपकरणों के अधिक गर्म होने के कारण आगजनी, शॉर्ट सर्किट व तार टूटने की घटनाएं होती है। इसलिए आमजन विद्युत ट्रांसफार्मर के पास, विद्युत लाईनों के नीचे कोई हाथ ठेले, झोंपे, पशु बाडे नहीं लगाए। इसके साथ ही कोई सामाजिक आयोजन नहीं किये जाये व वाहनों को भी विद्युत ट्रांसफार्मर व विद्युत तारों के पास खड़ा नहीं करें।
उन्होंने बताया कि विद्युत तंत्र से निर्धारित दूरी बनाकर रखते हुये विभाग से पूर्व अनुमति लेने के बाद ही किसी प्रकार का निर्माण कार्य किया जाये, जिससे किसी प्रकार की विद्युत दुर्घटना घटित न हो। इसके साथ ही वाहन चालक भारी वाहनों में नियमानुसार से अधिक ऊंचाई पर सामान लोड नहीं करें तथ बस चालक यात्रियों को बस की छत पर नहीं चढाएं।
भीनमाल उपखंड क्षेत्र में बाढ़ बचाव को लेकर एसडीआरएफ के 10 जवानों की टीम क्षेमंकरी माता तलहटी पर पहुंच गई है। इसी के साथ ही आमजन हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नगर पालिका : 02969- 220003
पुलिस प्रशासन : 02969- 222100, 100
जल संसाधन : 9166069492
बिजली विभाग : 9251646133
सार्वजनिक निर्माण विभाग : 9116883229
पशु चिकित्सा विभाग : 9460017010
तहसील कार्यालय : 02969- 220144
-----------------------
नियंत्रण कक्षों की सूचना
जिले में बाढ़ नियंत्रण एवं बचाव राहत कार्य के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष व विभिन्न विभागीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये है जिन पर आमजन सूचना प्राप्त करने के साथ ही अपनी समस्या बता सकेंगे।
जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष
नंबर 02973-222216
ब्लॉक स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष
आहोर-9649451058
भीनमाल-02969-220144
जसवंतपुरा-7426970590
सायला-02977-272070 व 9413062612
बागोड़ा- 9256261495 व 9982349038
रानीवाड़ा-02990-232067
सांचौर-02979-283280 व 9828745355
चितलवाना- 02979-286287
जल संसाधन विभाग
बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 02973-222249 व 9413852378
विद्युत विभाग
जिला नियंत्रण कक्ष नंबर 02973-222535, जालोर खंड कार्यालय स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क नम्बर 9251646128 व 9251646129, सायला खंड कार्यालय स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क नंबर 9251646130 व 9251646131, भीनमाल खंड कार्यालय स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क नंबर 9251646132 व 9251646133, रानीवाडा खंड कार्यालय स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क नंबर 9251646135, सांचौर खंड कार्यालय स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क नंबर 9251646136 व 9251646137 है तथा टोल फ्री नम्बर 18001806045, जालोर खंड के अधिशाषी अभियन्ता के नम्बर 9413359485, खंड भीनमाल के अधिशाषी अभियन्ता के नम्बर 9413359495 व 9413373048, खंड सांचौर के अधिशाषी अभियन्ता का नम्बर 9413359487, खंड रानीवाडा के अधिशाषी अभियन्ता का नम्बर 9414374784, सायला खंड के अधिशाषी अभियन्ता का नम्बर 9414674797
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग
खण्ड जालोर नियंत्रण कक्ष नंबर 02973-222272, खण्ड भीनमाल नियंत्रण कक्ष नंबर 02969-220120 व सांचौर खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 02979-283624
पुलिस विभाग
कंट्रोल रूम नंबर 100 व 02973-224031
चिकित्सा विभाग
नियंत्रण कक्ष नम्बर 02973-222246 व 02973-294455 (जिला अस्पताल जालोर),
नगर परिषद जालोर
नियंत्रण कक्ष नंबर 02973-222270
नगरपालिका भीनमाल
नियंत्रण कक्ष नंबर 02969-220003
नगरपालिका सांचौर
नियंत्रण कक्ष नंबर 02979-283280 व 9828745355
नगरपालिका रानीवाड़ा
नियंत्रण कक्ष नंबर 9610511051
सार्वजनिक निर्माण विभाग
जालोर खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 9414325353, भीनमाल खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 8135037660 व सांचौर खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 7062172929
वन विभाग
खण्ड जालोर नियंत्रण कक्ष नंबर 9549414846, जसवंतपुरा खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 7425008320, भीनमाल नियंत्रण कक्ष नंबर 9636286941, रानीवाड़ा नियंत्रण कक्ष नंबर 7742922929
JALORE NEWS बिपरजॉय चक्रवाती तूफान-आंधी-बारिश के मद्देजर डिस्कॉम ने स्थापित किए नियंत्रण कक्ष
आमजन विद्युत तंत्र से दूरी रखें - Keep away from common electrical system
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें