सर्किट हाउस में राज्यमंत्री धीरज गुर्जर से मिलकर वार्ड नंबर 55 की समस्या दूर करने के लिए एक दल ने मुलाकात
![]() |
A-team-met-Minister-of-State-Dheeraj-Gurjar-at-Circuit-House-to-solve-the-problem-of-Ward-No.-55. |
सर्किट हाउस में राज्यमंत्री धीरज गुर्जर से मिलकर वार्ड नंबर 55 की समस्या दूर करने के लिए एक दल ने मुलाकात
पत्रकार रज्जाक सिलावट पारोली भीलवाड़ा
भीलवाड़ा ( 12 जुन 2023 ) आज दिनांक 12/6/2023 सोमवार को सर्किट हाउस मैं राज्यमंत्री धीरज गुर्जर से मुलाकात करके वार्ड नंबर 55 मैं लोगों को जो परेशानी आ रही है उसके बारे में अवगत कराया और पानी यह समस्या रोड की समस्या मकान के पट्टे बनाने की समस्या को दूर करने के लिए मंत्री महोदय को ज्ञापन दिया गया और धीरज जी गुर्जर ने वार्ड नंबर 55 की समस्या को दूर करने के लिए सभी वार्ड वासियों को भरोसा दिलाया और कांग्रेस अल्पसंख्यक के शहर अध्यक्ष मोहम्मद रफीक सिलावट ने वार्ड में आ रही आ रही परेशानियों को अवगत कराया आने वाले कुछ दिनों में सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा ।
इस मौके पर वार्ड के सभी ने वासियों ने राज्यमंत्री का जोर शोर से नारे लगाकर स्वागत किया इस मौके पर कांग्रेस अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष मोहम्मद रफीक सिलावट महबूब लीलगरर आदि मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें