JALORE NEWS एनसीडी शिविर में कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की
Checked-the-health-of-Collectorate-employees-in-NCD-camp |
JALORE NEWS एनसीडी शिविर में कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की
जालोर ( 12 जून 2023 ) एनसीडी क्लीनिक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सामान्य चिकित्सालय जालोर की ओर से सोमवार को ज़िला प्रशासन एव चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ज़िला कलेक्टर परिसर में 100 दिवसीय फिट हेल्थ कैंपेन अंतर्गत जिला कलेक्टर निशांत जैन द्वारा गैर संचारी रोग हाइपरटेंशन एवं ब्लड शुगर स्तर की जांच करवा कर कैंपेन का शुभारंभ किया गया।
जिला कलेक्टर द्वारा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से अपील की गई की आप भी अभियान के अंतर्गत अपना गैर संचारी रोग की जांच करवाएं। जिससे की आगे जाकर यह रोग गंभीर रूप नहीं ले पाए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिमन्यु सिंह ने बताया कि मिशन निदेशक के निर्देशानुसार पूरे राजस्थान में 100 दिवसीय फिट हेल्थ कैंपेन चलाया जा रहा है। इसके प्रथम चरण में समस्त जिला अस्पताल सैटेलाइट अस्पताल के स्तर पर स्क्रीनिंग की गई है ।द्वितीय चरण में जिले में सरकारी अर्द्ध सरकारी कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की जानी है ।जिसका शुभारंभ सोमवार को जिला कलेक्टर जालोर द्वारा किया गया। इस कैंपेन के दौरान प्रत्येक हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर एवं उप केन्द्र पर लक्षित जनसंख्या का भी इस कैंपेन में स्क्रीनिंग व जांच की जाएगी ।साथ ही स्वास्थ्य प्रोत्साहन संबंधी अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे ।जिससे कि आमजन को इस रोग के रोकथाम एवं बचाव की जानकारी सहजता से प्राप्त हो पाए।
कैंपेन के दौरान सभी व्यक्तियों का एग्जामिनेशन आयुष्मान भारत आईडी आदि को बनाया जाएगा। जिससे कि उसे व्यक्ति का एक हेल्थ अकाउंट बन सके और उसकी जांच संबंधी जानकारी अकाउंट माध्यम से पता चल सके। सोमवार की स्क्रीनिंग कैंप मे जिला चिकित्सालय जालोर के डॉक्टर कमलेश चौधरी ,सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान, नर्सिंग ऑफिसर गुप्तेश् कुमार एवं नर्सिंग विद्यार्थी निशा एवं पुष्पा के द्वारा जांच की गईऔर सभी को बीपी एव शुगर रोग के बारे मे जानकारी दी।
इस अवसर पर कूल 35अधिकारी कर्मचारियो की बीपी, शुगर की जॉच की गई तहसीलदार जालोर पारसमल , जिला कलेक्टर कार्यालय अधीक्षक रुस्तम खोखर, कलैक्टर पीए विकास सोलंकी ,एडीएम पीए सुरेश मेवाड़ा, तहसील कार्यालय से पुख सिंह भाटी, लादेश शर्मा,चैना राम, सवाई सिंह,शंभूसिंह, भरत सिंह, रामलाल, संजय बोहरा, सुरेन्द्र सिंह, तेजा राम, भवानी सिंह, राकेश कुमार , चन्द्र प्रकाश, अशोक जी, डुगरराम, मनोज कुमार, राजेंद्र, राकेश कुमार आदि अधिकारी कर्मचारी ने जॉच करवाई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें