BHINMAL NEWS अभाविप जिला बैठक का हुआ आयोजन, सदस्यता अभियान आज से शुरू
![]() |
ABVP-district-meeting-organized-membership-campaign-starts-from-today |
BHINMAL NEWS अभाविप जिला बैठक का हुआ आयोजन, सदस्यता अभियान आज से शुरू
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 30 JUNE 2023 ) BHINMAL NEWS अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठनात्मक की जिला बैठक का आयोजन केशव कुंज में हुआ। बैठक में भीनमाल जिले से 20 अपेक्षित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
जिला संयोजक हरचंद चौधरी ने बताया कि बैठक में विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों और एक जूलाई से शुरु हो रही सदस्यता को लेकर चर्चा हुई । इस अवसर पर आगामी कार्यक्रमों की योजना पर भी विचार विमर्श किया गया । इस दौरान विभाग संगठन मंत्री अरविंद चौधरी ने अभाविप की यात्रा और कार्यपद्धति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी परिषद् की प्रासंगिकता छिपी हुई है । उसने आने वाले संकट को समय के पूर्व ही पहचान लिया, भ्रष्टाचार की लड़ाई हो, बांग्लादेशी घुसपैठ की समस्या हो या कुछ और बिन्दु हो परिषद् सदैव वक्त से आगे रही। उसने सदैव इन संकटों की न केवल समय पूर्व पहचान की अपितु इनके निराकरण के प्रयासभी करने प्रारंभ कर दिए। भीनमाल जिले के जिला प्रमुख अर्जुनकुमार ने अभाविप एक अनूठा छात्र आंदोलन विषय पर संबोधित करते हुए बताया कि अभाविप एक अनूठा छात्र आंदोलन हैं। यह किसी तात्कालिक विषय पर धधककर ज्वाला उत्पन्न करने और फिर शान्त हो जाने वाला आन्दोलन राष्ट्र नहीं है । अपितु राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का एक सुविचारित सुस्पष्ट - बात दीर्घकालिक ध्येय लेकर दीप से दीप जलाते हुए इन्हीं दीपों की लौ को मिलाकर एक ऐसी अनुशासित रचनात्मक ज्वाला को उत्पन्न करने वाला आन्दोलन है।
जिला बैठक में प्रांत सह मंत्री भाविनकुमार, मयंक दवे, उत्सव दवे, विजय माली, अलका, किरण नवल, पंकजकुमार, हुकुमसिंह, विपुल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें