monsoon Rajasthan राजस्थान में कैसा रहेगा जुलाई में मानसून, मौसम विभाग ने कर दिया खुलासा जाने मौसम विभाग से सम्बन्धित जानकारी
![]() |
How-will-be-the-monsoon-in-Rajasthan-in-July |
राजस्थान में कैसा रहेगा जुलाई में मानसून, मौसम विभाग ने कर दिया खुलासा जाने मौसम विभाग से सम्बन्धित जानकारी
JAIPUR / JALORE ( 30 JUNE 2023 ) Monsoon Update : राजस्थान में जून का महीना बारिश के हिसाब से रेकाॅर्ड तोड़ रहा। बिपरजाॅय के बाद मानसून की बारिश ने भी जमकर मेहर बरसाई। अब जुलाई में बारिश की संभावना को लेकर मौसम विज्ञान विभाग ने भी अपना आंकलन जारी किया है।राजस्थान में मानसून की झमाझम का दौर एक जुलाई तक जारी रहने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी रहेगा। उधर, 2 जुलाई से मानसून की रफ्तार धीमी होगी और 8 जुलाई तक हल्की बारिश से ही संतोष करना पड़ेगा। पश्चिमी राजस्थान में अधिकतम तापमान उछाल मारेगा और पूर्वी राजस्थान के तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना है। हालाकि 9 जुलाई से पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान को फिर से तर-बतर कर सकता है। राजस्थान की बात करें तो जुलाई के दौरान औसत से कम बारिश का अनुुमान लगाया जा रहा है। बड़ी बात तो यह है कि बीकानेर संभाग और आसपास के इलाकों में सामान्य से कम बारिश दर्ज होगी, जबकि बाकी संभाग में सामान्य बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने खुलासा किया है कि जुलाई के दौरान बारिश का आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले कम ही रहेगा।
औसत से कम होगी बारिश
जयपुर मौसम केन्द्र की माने तो जुलाई के दौरान राजस्थान में औसत से कम बारिश होगी। उत्तर-पश्चिम और पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से कम बारिश होगी, जबकि पूर्वी राजस्थान में बारिश का आंकड़ा सामान्य रह सकता है। इस बड़ा कारण बिपरजाॅय रहा है। कहा जा रहा है कि जून के दौरान देश में 6 से 19 जून तक बिपरजाॅय की उपस्थिति के चलते राजस्थान में तूफानी बारिश ने कहर ढाया और मेहर भी बरसाई। जिससे मानसून की बारिश का 25 प्रतिशत आंकड़ा तो पूरा हो गया। अब मानसून के दौरान अच्छी बारिश का इंतजार है।
देश में यहां सामान्य से ज्यादा बारिश
मौसम विज्ञान विभाग की माने तो मध्य भारत और आसपास के दक्षिण प्रायद्वीपीय और पूर्वी भारत के अधिकांश क्षेत्रों व उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ क्षेत्रों में सामान्य और सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है। वहीं उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व प्रायद्वीपीय भारत के कई इलाकों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है।
सामान्य से अधिक रहेगा तापमान
मौसम विज्ञान विभाग की माने तो जुलाई के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य और सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो राजस्थान में भी अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है। उधर, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रह सकता है।
पिछले साल जुलाई में जमकर भीगा था राजस्थान
पिछले साल की बात करें तो मानसून कुछ देरी से आया, लेकिन जुलाई के दौरान जमकर बारिश हुई थी। हालात यह थी कि कुछ जिलों में असामान्य बारिश से हालात बिगड़े थे। जबकि इस बार जुलाई में कम बारिश की संभावना जताई जा रही है। पिछली जुलाई के दौरान बारिश के दो दौर हो चुके थे और औसत से कहीं अधिक बारिश दर्ज की गई थी। हालाकि इस बार बिपरजाॅय ने मानसून का आंकड़ा कुछ हद तक पूरा कर दिया है, लेकिन मानसून की बारिश का वास्तविक आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले पीछे रहने की संभावना है।
आज 4 स्थानों पर अति भारी बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 30 जून को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़ और प्रतापगढ़ में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पाली, उदयपुर, सवाईमाधोपुर, राजसमंद, कोटा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां में भारी बारिश हो सकती है। उधर, 1 जुलाई को बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर और जोधपुर को छोड़कर पूरे राजस्थान में अच्छी बारिश होगी।
सप्ताहभर रहेगी धीमी चाल
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो मध्य प्रदेश में बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ता जा रहा है और राजस्थान में 1 जुलाई तक ही मानसून रफ्तार से चलेगा, उसके बाद तेज बारिश का दौर थम जाएगा और हल्की व छुटपुट बारिश ही होगी। करीब सप्ताहभर तक मानसून की रफ्तार धीमी रहेगी और उसके बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। माना जा रहा है कि यह मानसून के साथ जुड़कर अच्छी बारिश करवाएगा। राजस्थान में 9 या 10 जुलाई से पश्चिमी विक्षोभ असर दिखा सकता है।
तापमान पहुंचेगा 43 डिग्री के पार
राजस्थान में मानसून की रफ्तार थमते ही पश्चिमी राजस्थान में गर्मी और ऊमस रंग दिखाएंगे। मौसम विभाग की माने तो मारवाड़ और बीकानेर संभाग में तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है। ऐसे में अधिकतम तापमान 43 डिग्री को पार करेगा और फिर से लोग पसीना-पसीना होंगे। उधर, पूर्वी राजस्थान में भी तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ेगा, लेकिन 40 डिग्री के पार नहीं जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें