SANCHORE NEWS अपहरण के मामले में फरार 01 आरोपी को किया गिरफ्तार
![]() |
Absconding-01-accused-arrested-in-kidnapping-case |
SANCHORE NEWS अपहरण के मामले में फरार 01 आरोपी को किया गिरफ्तार
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
सांचौर ( 27 जुन 2023 ) SANCHORE NEWS साचौर जिलें के पुलिस थाना सरवाना के द्वारा सांचौर जिले में वाछिंत अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् के कार्यवाही करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 26.06.2023 को पुलिस थाना सरवाना हाजा पर नाबालिग बालिका को भगाकर ले जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही करते हुए करीबन 02 माह से फरार मुलजिम आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस थाना सरवाना थानाधिकारी किशनाराम ने बताया कि श्रीमती मोनिका सेन जिला पुलिस अधीक्षक जिला जालोर के निर्देशानुसार जिले में वाछिंत अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत श्री दशरथसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर एवं श्री मांगीलाल राठौड वृताधिकारी वृत सांचोर के सुपरविजन में श्री किशनाराम थानाधिकारी सरवाना मय जाब्ता द्वारा दिनांक 26.06.2023 को थाना हाजा पर नाबालिग बालिका को भगाकर ले जाने के संबंध में दर्ज मुकदमा नम्बर 39 दिनांक 28.04.2023 धारा 363, 366ए भादस में करीब 02 माह से फरार मुलजिम भुराराम पुत्र लाधुराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी खामराई पुलिस थाना सरवाना को दस्तयाब कर बाद अनुसधान गिरफ्तार किया गया है।
कार्यवाही पुलिस टीम -
1.श्री किशनाराम थानाधिकारी
2. श्री सुरेश कुमार कानि 786,
3. श्री गिरधरसिंह कानि 323,
4. श्री वागाराम कानि 147
5 श्री मनिष कुमार कानि 418 पुलिस थाना सरवाना ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें