SANCHORE NEWS एटीएम लुट करने का अर्न्तराज्यीय गिरोह के 01 सदस्य को किया गिरफ्तार
![]() |
A-total-of-10-cases-have-been-registered-against-the-accused-in-various-police-stations-of-Rajasthan-and-Gujarat. |
आरोपी के विरूद्ध राजस्थान व गुजरात के विभिन्न थानों में कुल 10 प्रकरण दर्ज - A total of 10 cases have been registered against the accused in various police stations of Rajasthan and Gujarat.
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
सांचौर ( 27 जुन 2023 ) SANCHORE NEWS साचौर जिलें के पुलिस थाना सरवाना को आज बड़ी सफलता प्राप्त किया है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस पर मुलजिम आरोपी आले दर्जे का बदमाश व एटीएम लुट करने का अर्न्तराज्यीय गिरोह का सदस्य है ,
जिसके विरूद्ध राजस्थान व गुजरात के विभिन्न थानो में कुल 10 प्रकरण दर्ज है । और दिनांक 26.06.2023 को पुलिस थाना सरवाना पर नाबालिग बालिका को भगाकर ले जाने के संबंध में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वही आरोपी के पास से मौके से एक वाहन स्कार्पियो को जब्त किया गया है।
पुलिस थाना सरवाना थानाधिकारी किशनाराम ने बताया कि श्रीमती मोनिका सेन जिला पुलिस अधीक्षक जिला जालोर के निर्देशानुसार जिले में वाछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत श्री दशरथसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर एवं श्री मांगीलाल राठौड वृताधिकारी वृत सांचोर के सुपरविजन में श्री किशनाराम थानाधिकारी सरवाना मय जाब्ता द्वारा दिनांक 26.06.2023 को थाना हाजा पर नाबालिग बालिका को भगाकर ले जाने के संबंध में दर्ज मुकदमा नम्बर 62 दिनांक 22.6.2023 धारा 363, 366 भादस में शरीक मुलजिम विक्रम पुत्र श्री वरधाजी जाति माली उम्र 30 साल निवासी मालगढ पुलिस थाना डीसा ग्रामीण जिला बनासकांठा गुजरात को डीसा गुजरात से दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो को जब्त किया गया।
मुलजिम आरोपी आले दर्जे का बदमाश व एटीएम लुट करने का अर्न्तराज्यीय गिरोह का सदस्य है, जिसके विरूद्ध राजस्थान व गुजरात के विभिन्न थानो में कुल 10 प्रकरण दर्ज है।
कार्यवाही पुलिस टीम
1. श्री किशनाराम थानाधिकारी
2. श्री रघुनाथराम हैडकानि 583
3 श्री भेराराम कानि 228
4. श्री उत्तमसिह कानि 665 पुलिस थाना सरवाना।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें