BHINMAL NEWS : माली समाज की रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता : महावीर लाइट और माली युवा क्रिकेट क्लब ने जीता मैच
![]() |
Night-Cricket-Competition-of-Mali-Samaj |
BHINMAL NEWS : माली समाज की रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता : महावीर लाइट और माली युवा क्रिकेट क्लब ने जीता मैच
भीनमाल ( 27 जुन 2023 ) BHINMAL NEWS माली समाज विकास संस्थान के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय 7वीं रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार रात को शिवराज स्टेडियम में रोचक मुकाबले हुए। जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी पहुंचे।
अध्यक्ष मुकेश सुंदेशा ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे पहला मैच महावीर लाइट वर्सेस छोटे उस्ताद के बीच खेला गया। जिसमें महावीर लाइट 8 विकेट से जीता। दूसरा मैच माली युवा वर्सेस एस बी क्रिकेट क्लब के बीच में खेला गया जिसमें माली युवा क्रिकेट क्लब 41 रन से जीता। तीसरा मैच बालगणेश वर्सेस वारा श्याम क्रिकेट क्लब के बीच में खेला गया। जिसमें वारा श्याम क्रिकेट क्लब 9 विकेट से जीता। चौथा मैच जालंधर नाथ क्रिकेट क्लब वर्सेस अवेंजर के साथ खेला गया। जिसमें जालंधर नाथ क्रिकेट क्लब 19 रन से विजय हुआ।
ये रहे मौजूद
इस दौरान कांग्रेस ओबीसी विभाग जिलाध्यक्ष सीएल गहलोत, सचिव मेघराज परमार, खेल मंत्री ओम प्रकाश सांखला, भाजपा नगर अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी, उपाध्यक्ष अशोक परिहार, जितेंद्र सांखला, कमलेश परिहार, अशोक टी परमार, माही परमार, चेतन गहलोत ,अक्षय गहलोत, भलाराम माली, डॉ प्रकाश गहलोत, नरपत परमार, रेवाराम सांखला, प्रभु सुन्देशा, विराट सांखला, डॉ सुरेश सुंदेशा, विजय सुन्देशा, नरपत सांखला सहित माली समाज के कई मौजूद रहे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें