JALORE NEWS महिला मोर्चा के द्वारा सरकार के खिलाफ महा घेराव जयपुर 5 जुलाई को
![]() |
Grand-siege-against-the-government-by-Mahila-Morcha-Jaipur-on-5th-July |
JALORE NEWS महिला मोर्चा के द्वारा सरकार के खिलाफ महा घेराव जयपुर 5 जुलाई को
जालोर ( 27 जुन 2023 ) JALORE NEWS भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अलका मूंदड़ा के निर्देशानुसार आज जालौर मुख्यालय पर बीजेपी कार्यालय में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती मंजू सोलंकी के नेतृत्व में एक मीटिंग रखी गई ।
जिसमें यह तय किया व अवगत कराया गया कि हम सबको 5 जुलाई को जयपुर मे सरकार का घेराव करना है जिसमें हर विधानसभा मंडल से एक बस जयपुर जाएगी इसमें सभी महिलाओं को एक थाली व चम्मच साथ लेकर घेराव के लिए पहुंचना है थाली चम्मच से सरकार को जगाना है और बताना है कि आप की सरकार में आए दिन महिलाओं पर अत्याचार दुष्कर्म शोषण हो रहे हैं और सरकार कुछ नहीं कर रही है आज आपके राज में महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं डर का माहौल है।
इसलिए हमें महा घेराव में जयपुर 5 जुलाई को पहुंचना है आज की मीटिंग में जिला महामंत्री प्राची, जिला मंत्री गायत्री गॉड, जिला मंत्री इंदु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष आशा देवी, जिला सदस्य सौभाग्यवती, मंडल अध्यक्ष पिंकी शर्मा आदि मौजूद थी।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें