UDIPURE news एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी ने किया नव नियुक्ति पुलिस अधीक्षक का स्वागत
Anti-Corruption-and-Crime-Control-Committee-welcomed-the-newly-appointed-Superintendent-of-Police |
UDIPURE news एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी ने किया नव नियुक्ति पुलिस अधीक्षक का स्वागत
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
उदयपुर ( 6 जुन 2023 ) UDIPURE news एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी एवं पदमावत मीडिया की ओर से नव नियुक्ति जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव का कार्य भार संभालने पर भव्य स्वागत-सत्कार किया गया ।
संस्था की ओर से मनीषा चौधरी, मीनाक्षी जैन, करुणा चौधरी ने पदमावत मीडिया का सम्मान पत्र देकर, उपरना एवं शाॅल भेंटकर स्वागत सत्कार किया। एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी की महिला सेल की सदस्य मीनाक्षी जैन ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ईमानदार व बहादुर पुलिस आफिसर हैं। उदयपुर से पुलिस मित्र की सदस्य मनीषा चौधरी ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव स्वभाव से हंसमुख, अनुशासन प्रिय और प्रशासनिक लिहाज से बेहद कर्मठ पुलिस ऑफिसर हैl
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यादव के पुलिस अधीक्षक पद सम्भालने पर जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर और मजबूत होगी । अपराधियों में दहशत का माहौल दिखाई देगा एवं नागरिक भय मुक्त जीवन यापन कर सकेंगे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें