Bhinmal news सिद्धिविनायक मंदिर परिसर में किया पौधारोपण
Plantation-done-in-Siddhivinayak-temple-premises |
Bhinmal news सिद्धिविनायक मंदिर परिसर में किया पौधारोपण
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 6 जुन 2023 ) bhinmal news विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सिद्धि विनायक मन्दिर विकास समिति व भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में मन्दिर परिसर में पौधारोपण समारोह आयोजित किया गया ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि मन्दिर परिसर में पंडित महेश व्यास द्वारा वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ पौधे रोपे गए । इस अवसर पर परिषद के प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी डॉक्टर प्रेमराज परमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत 1972 में हुई थी । संयुक्त राष्ट्र संघ ने 5 जून 1972 को पहला पर्यावरण दिवस मनाया था । तब से हर वर्ष इसी दिन को पर्यावरण दिवस मनाया जाने लगा । संयुक्त राष्ट्र संघ ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का फैसला लिया गया । सबसे पहले पर्यावरण दिवस स्वीडन की राजधानी स्टाकहोम में मनाया गया ।
मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष हरीसिंह सोलंकी ने बताया कि हमारे गृह की सुरक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाने और पर्यावरण को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता हैं । तब से 150 से अधिक देश इस दिन को मनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हैं । परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर अक्षय बोहरा ने बताया कि औधोगीकरण के दौर मे पेडो की अंधाधुंध कटाई चिन्ता का विषय बन गया है । इसके चलते दुनिया भर में ईको सिस्टम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है । पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प लेने के उद्देश्य से हर साल पर्यावरण दिवस मनाया जाता है । प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी संजीव माथुर ने आभार व्यक्त किया । मंच का संचालन अमृतलाल डी प्रजापत ने किया ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस मौके पर हरीसिंह सोलंकी, डॉक्टर प्रेमराज परमार, डॉक्टर अक्षय बोहरा, अमृतलाल प्रजापत, संजीव माथुर, नैनाराम चौहान, परसराम कंसारा, महेंद्र शर्मा, गुमानसिंह परमार, रामलाल लोहार, कमलेश त्रिवेदी, साकलाराम भील, भंवरलाल सोनी सहित कई लोगों की उपस्थिति रही ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें