BHINMAL NEWS योग तन-मन और आत्मा को एकाग्रचित करने का माध्यम : श्रवणसिंह राव बोरली
BJP-celebrated-Yoga-Day-program-of-yoga-practice-at-Mandal-level |
भाजपा ने मनाया योग दिवस, मंडल स्तर पर हुए योगाभ्यास के कार्यक्रम - BJP celebrated Yoga Day, program of yoga practice at Mandal level
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 21 जुन 2023 ) BHINMAL NEWS अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में सरकार और प्रशासन सहित भाजपा द्वारा जिले के प्रत्येक मंडल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से योग को दैनिक जीवन में अपनाने का प्रयास किया गया तथा स्वस्थ शरीर और जीवन में स्थिरता पर विचार विमर्श किया गया।
प्रत्यके मंडल स्तर पर हुए कार्यक्रम
योग के प्रति जागरूकता एवं स्वस्थ्य कुशलता के प्रति सजग करने के लिए भाजपा ने जिले के प्रत्येक मंडल स्तर पर कार्यक्रम की योजना बनाकर कार्यक्रम आयोजित करवाया । जिसमें जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्र के 31 मंडलों में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। योग दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम के संबंध में जिला संगठन द्वारा पूर्व में प्रत्येक मंडल पर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देशन तथा उसके अनुसार कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के प्रत्येक आहोर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कार्यालय, बागरा में स्थित राजकीय विद्यालय, तथा भाद्राजून में स्थित सुभद्रा गौशाला, कवरडा में स्थित बाबा रामदेव मंदिर में, गोदन में स्थित महादेव मंदिर, गुडा बालोतान के हरियाली गांव में स्थिति आवासिय विद्यालय, जालोर विधानसभा क्षेत्र के जालोर शहर में स्थित भाजपा जिला कार्यालय, उम्मेदाबाद मंडल के ऐलाणा तथा सायला गांव में स्थित विद्यालय में योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में भीनमाल नगर में तथा बागोडा के वाली-भालनी शक्ति केंद्र में कार्यक्रम आयोजित हुए। रानीवाड़ा के कॉलेज ग्राउंड, जसवंतपुरा और सांचोर विधानसभा के भी विभिन्न गावों में कार्यक्रम आयोजित हुए। सांचोर विधानसभा क्षेत्र के गोलासन गांव में स्थित नंदीशाला में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली एवं सांचोर शहर के डिवाईन स्कूल में भी सांसद देवजी पटेल एवं भाजपा नेता दानाराम चौधरी ने योग दिवस के उपलक्ष में योगाभ्यास किया ।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने बताया कि वर्तमान की भाग-दौड़ में व्यक्ति अपने स्वस्थ्य के प्रति ध्यान नहीं देने के कारण शरीर बिमार हो जाता हैं तथा उसका जीवन अनेकों बिमारियों के कारण कमजोर हो जाता हैं। नित्य योग साधना और परिश्रम के कारण शरीर को मजबूत करना आवश्यक हैं । जिसके कारण आज का युवा स्वस्थ शरीर के साथ राष्ट्र निर्माण के कार्याे में अपनी भागीदारी निभा सकता हैं। भाजपा नेता दानाराम चौधरी, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित सहित कई लोगों ने योग दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर प्रतिदिन योग करने की सलाह दी ।
कहीं महिला मोर्चा ने, तो कहीं युवाओं ने की किया योग।
योग दिवस के उपलक्ष में पुरूषों के साथ-साथ कहीं महिलाओं और युवाओं ने भी योग किया। परिवार और बच्चों में योग के प्रति जागरूकता के लिए महिला मोर्चा ने भी योगाभ्यास किया । महिला मोर्चा एवं युवाओं द्वारा भी योग साधना का कार्य किया गया। इस दौरान जिले के सभी भाजपा जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता और स्थानिय नागरिक मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें