BHINMAL NEWS प्रेस क्लब ऑफ भीनमाल के कार्यालय का किया शुभारंभ
Inaugurated-the-office-of-PressClub-of-Bhinmal |
BHINMAL NEWS प्रेस क्लब ऑफ भीनमाल के कार्यालय का किया शुभारंभ
पत्रकार माणकमल भण्डारी भीनमाल
भीनमाल ( 21 जुन 2023 ) BHINMAL NEWS स्थानीय तलबी रोड़ पर स्थित सूर्य मंदिर परिसर में प्रेस काॅम्पलेक्स में बुधवार को प्रेस क्लब ऑफ भीनमाल ग्रुप के कार्यालय का एक सादे समारोह में स्थानीय पत्रकारों ने शुभारम्भ किया गया ।
इस अवसर पर बुध पुष्य नक्षत्र में विधि-विधान के अनुसार पूजा-पाठ एवं मंत्रोचार के साथ पूजा-अर्चना कर प्रेस क्लब ऑफ भीनमाल ग्रुप के संयोजक एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी ने अपने कर कमलों द्वारा
पूरी टीम के साथ फीता काट कर शुभारंभ किया । प्रेस क्लब ऑफ भीनमाल ग्रुप के कार्यालय का शुभारम्भ करते हुए माणकमल भंडारी ने कहा कि निर्भिक पत्रकारिता के मापदंड अपनाते हुए अपने स्वाभिमान को बचाते हुए आज के समय में पत्रकारिता करना टेड़ी खीर बन गया है । उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया के समय में भी आज भी प्रिंट मीडिया का उतना ही महत्व है जितना पहले के जमाने में था । आज भी लोग प्रिंट मीडिया का ही विश्वास करते हैं ।
इस अवसर पर मुकेश सोलंकी, विक्रम माहेश्वरी, विक्रम सैन, भरत सोनी, रविन्द्र रोहिण ने भी अपने विचार व्यक्त किये । प्रेस क्लब ऑफ भीनमाल ग्रुप के कार्यालय के शुभारम्भ के अवसर पर महंत दिव्यस्वरूपदास, पृथ्वीराज गोयल, चन्दनसिंह राव, गोविन्दसिंह सेरणा, चिराग प्रजापत, सतीश सुन्देशा, ललित जीनगर सहित कई लोगों ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए बधाई दी है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें