BHINMAL NEWS प्रभावित परिवारों को भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा खाद्य सामग्री के बांटे पैकेट
![]() |
State-Bank-of-India-distributed-food-packets-to-the-affected-families |
BHINMAL NEWS प्रभावित परिवारों को भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा खाद्य सामग्री के बांटे पैकेट
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 21 जुन 2023 ) BHINMAL NEWS पूरे क्षेत्र में पिछले कई दिनों से भारी चक्रवात तूफान एवं बाढ़ के हालात बने हुए हैं । आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । जिन परिवारों को उनके घरों में चक्रवात से एवं बाढ से काफी नुकसान हुआ है, प्रशासन ने उन परिवारों को ऊंचे स्थान पर विद्यालयों में रहने के लिए सुविधा दी है ।
भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय जोधपुर के सौजन्य से जालोर क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा सांचोर में बीपर जॉय तूफ़ान प्रभावित जनता को खाद्य सामग्री वितरित की गई।
भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक प्रमोद तिवारी ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है और उनके सीएसआर फंड के माध्यम से भारत भर में जहां भी आपदा या कोई संकट आता है तो बैंक हमेशा सामाजिक सरोकार का कार्य करने हेतु तैयार रहता है । इस संकट की घड़ी में खाने पीने की सुविधा नहीं हो पा रही थी । तभी सांचोर के समाजसेवी एनजीओ सत्यपुर क्लब के सचिव योगेश जोशी ने भारतीय स्टेट बैंक उप महाप्रबंधक प्रमोद तिवारी से पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरण करने का आग्रह किया ।
तभी बैंक के एजीएम भरत माली के नेतृत्व में प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध करवाएगी गई ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस वितरण कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथसिंह, युवा नेता डॉक्टर भूपेंद्र, एसबीआई के ब्रांच मैनेजर नंदवान, सत्यपुर क्लब के सचिव योगेश जोशी, सत्यपुर क्लब के मैनेजिंग ट्रस्टी सोहनलाल खत्री की मौजूदगी में सभी परिवारों को राहत सामग्री बांटी गई । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथसिंह ने भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और सत्यपुर क्लब की टीम को खूब खूब सराहना की । इस मौके पर बैंक के अधिकारी एवं क्लब के ट्रस्टी ललित त्रिवेदी, अर्जुन पुरोहित, सुखराम चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें