JALORE NEWS वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग' NSO
![]() |
Yoga-for-Vasudhaiva-Kutumbakam |
JALORE NEWS वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग' NSO
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर ( 21 जुन 2023 ) JALORE NEWS नर्सिंग छात्र संगठन जालोर के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार मेघवाल ने बताया कि 21 जून को विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया इस वर्ष योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ है- धरती ही परिवार है। इस थीम का मतलब धरती पर सभी लोगों के स्वास्थ्य के लिए योग की उपयोगिता आवश्यक है मेघवाल ने बताया कि नर्सिंग छात्र संगठन जालोर एव योग प्रशिक्षक शांतिलाल परिहार ओर योग प्रशिक्षिका अनिता कुमारी विराश के सयुंक्त सहयोग से बालवाड़ा स्थित आयुष हेल्थ सेन्टर पर योग दिवस का आयोजन किया गया ।
जिसमें प्रातःकाल सेंटर पर ग्रामवासियो एव नन्हे बालक बालिकाओ को योग के विभिन्न आसान करवाए गये तथा उन्हें योग की उपयोगिता के बारे में अवगत करवाया गया कि कैसे योग के द्वारा हम अपने शरीर की समस्त रोगणुओ को मिटा सकते हैं और एक स्वस्थ स्वास्थ्य के नए आयाम स्थापित कर सकते है , योग प्रक्षिक्षक शांतिलाल परिहार एव प्रशिक्षिका अनिता विराश साल भर यहां प्रातःकाल इच्छुक योगकर्तायो को निःशुल्क योग सिखाते हैं, इस अवसर पर समस्त योगकर्ता एव ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें